अन्तर्राष्ट्रय समरसता सम्मेलन में नेपाल में सम्मानित हुई उदयपुर की प्रणिता तलेसरा

उदयपुर। पशुपति विकास एरिया डेवलपमेन्ट ट्रस्ट सांस्कृतिक मंत्रालय नेपाल सरकार द्वारा नेपाल में आयोजित जी-22 समरसता सांस्कृतिक समन्व्य सम्मेलन में उदयपुर की समाजसेवी प्रणिता तलेसरा सम्मानित हुई। इस सम्मेलन में 22 राष्ट्रो के सांस्कृतिक शिष्ट मण्डल सदस्य मौजूद थे। जिन्हंे को पशुपति नाथ मंदिर में पूजा अर्चना समापन पर प्रसाद वितरण किया गया।
अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच की सलाहकार एवं महिला समृद्धि बैंक की बोर्ड सदस्य प्रणिता तलेसरा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच के मुख्य सलाहकार एडवोकेट कुलदीप प्रसाद शर्मा के साथ द्विपक्षीय शिष्टाचार भेंट में पशुपति विकास एरिया डेवलपमेंट ट्रस्ट के सचिव राजू कुमार खत्री मौजूद थे।
इस अवसर पर पशुपति विकास एरिया डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा पशुपति नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना समापन समारोह में ट्रस्ट की और से पशुपति नाथ का प्रसाद वितरण करने की घोषणा की गई। सलाहकार बार्ड सदस्य श्रीमती प्रणिता तलसेरा ने बताया कि जी-22 समरसता सांस्कृतिक समन्व्य सम्मेलन में शिष्टाचार भेटवार्ता में पूर्व उप सभामुख, पूर्व मंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी नेपाल के महन्त ठाकुर, श्रीमती सुशीला ठाकुर संस्कृति पर्यटन मंत्री नेपाल सरकार, भक्त भानु सभापति नेपाल सरकार, श्रीमती दीपा शर्मा सांसद नेपाल, अनिल झा पूर्व मंत्री, सुश्री सुजाता कोईराला पूर्व उप प्रधान मंत्री, विमलेन्द्र निधि पूर्व उप प्रधानमंत्री, श्रीमती इंदिरा मगर उपाध्यक्ष लोकसभा नेपाल, दिनेश कुमार मुख्य चुनाव आयुक्त नेपाल सरकार ने सम्मेलन का आमंन्त्रण स्वीकार किया है। सम्मेलन में भारत सहित 22 देशों नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान, अल्जीरिया, एंगोला, आस्ट्रिया, क्रोरिया, फिनलैण्ड, फिन्नीश, जर्मन, ईराक, इजराईल, मैकडोनिया, मोरक्को, नीदरलैण्ड, नाईजीरिया, नार्वेजियन, रोमानिया, रायल डेनिश, तुनिशियाँ आदि के प्रतिनिधि सम्मलित होगें

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!