उदयपुर। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस उदयपुर के अशोक पालीवाल को मेवाड़ साइंटिस्ट अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है ।
अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी स्टडीज ,उदयपुर के डायरेक्टर डॉ. हेमंत धाभाई एवं मेवाड़ साइंटिस्ट् अवार्ड 2023 आयोजन के मुख्यअतिथि प्रो. अजय के आर शर्मा कुलाधिपति एम.बी.एम विश्विद्यालय, जोधपुर द्वारा हेयर एक्सपर्ट अशोक पालीवाल को केंसर पीडित महिलाओं के लिए हेयर डोनेशन का राष्ट्रीय अभियान चलाने एवं 1000 से ज्यादा हेयर डोनेशन के लिए ” मेवाड़ साइंटिस्ट अवार्ड 2023″ से सम्मानित किया गया।
अशोक पालीवाल ने अवार्ड की आयोजन कमेटी हेयर डोनर के साथ उन सभी हेयर एक्सपर्ट एवं एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया, जो इस राष्ट्रीय अभियान के हर कदम पर साथ चल रहे हैं।
उदयपुर के पालीवाल मेवाड़ साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित
