उदयपुर की मायरा ने नेशनल में जीता कांस्य पदक

उदयपुर, 28 अक्टूबर। उदयपुर के रयान इंटरनेशनल स्कूल की मायरा त्यागी ने सीबीएसई नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में 500 मीटर रिंक रेस के फाइनल में कास्य पदक जीतकर स्कूल व शहर का नाम रोशन किया है। कोच मयंक सोनी ने बताया कि पूर्व मे मायरा का सीबीएसई वेस्ट ज़ोन मे 2 स्वर्ण पदक जीत नेशनल मे चयन हुआ। कोच के मार्गदर्शन में मायरा ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम दिखाया। मायरा के पदक जीतकर उदयपुर लौटने पर स्वागत किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!