उदयपुर के हनी बाय नेचर फूड इंटरनेशनल का गो ग्लोबल अवार्ड के लिए चयन

उदयपुर 8 जून। कृषि और स्किनकेयर उत्पादों में नवाचार के लिए उदयपुर के हनी बाय नेचर फूड इंटरनेशनल को गो ग्लोबल अवार्ड्स 2023 से नवाजा जाएगा।
अमेरिका के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार परिषद और संयुक्त राज्य अमेरिका के रोड आइलैंड वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित गो ग्लोबल अवार्ड्स 2023 में दुनिया भर की हजार से अधिक कंपनियों के बीच फाइनलिस्ट के रूप में चुना गया है। आदिवासी और पर्यावरण कल्याण को बढ़ावा देने के लिए हनी बाय नेचर फूड इंटरनेशनल के संस्थापक और निदेशक डॉ. गौरव शर्मा को संयुक्त राज्य अमेरिका में रोड आइलैंड में समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। उल्लेखनीय है कि 1954 में स्थापित, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार परिषद दुनिया के सबसे बड़े शिखर निकाय वाणिज्य मंडलों में से एक है। आईटीसी यूएसए 76 सरकारी एजेंसियों, 418 राष्ट्रीय और उद्योग वर्टिकल चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स का प्रतिनिधित्व करता है और 179 देशों में फैला हुआ है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!