उदयपुर। लोढ़ा भाईपा ओसवाल संस्थान उदयपुर का वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह 23 मार्च को सुरजपोल स्थित वासुपूज्य जैन मन्दिर के सभगार में आयोजित किया जायेगा।संस्थान के अध्यक्ष ललित लोढ़ा ने बताया कि प्रतिवर्ष संस्थान अन्य सामाजिक गतिविधियों के अलावा 28 वर्षो से वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह का आयोजन करता रहा है। सचिव नरेश लोढ़ा ने बताया कि अधिवेशन की व्यापक तैयारियांे को लेकर कार्यकारिणी की आज राज लोढ़ा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित बैठक में दिलीप लोढ़ा,शैलेन्द्र लोढ़ा,अशोक लोढ़ा,नवीन लोढ़ा,प्रकाश लोढ़ा,चिन्तन लोढ़ा,विजयसिंह लोढ़ा को विभिन्न जिम्मेदारियंा दी गई।
उदयपुर:लोढ़़ा भाईपा ओसवाल संस्थान का वार्षिक अधिवेशन 23 को
