जिम्बाम्वे में प्रस्तावित कॉप-15 में उदयपुर को मिलेगा वेटलैण्ड सिटी सर्टिफिकेट

24 जुलाई को होगा समारोह
रामसर कंर्वेशन ने नगर निगम प्रषासक व कलक्टर नमित मेहता को किया आमंत्रित
उदयपुर, 11 अप्रेल। रामसर कंर्वेषन ऑन वेटलैण्ड की ओर से आगामी 23 से 31 जुलाई 2025 तक जिम्बाम्वे में प्रस्तावित कॉप-15 कांफ्रेन्स में विष्व भर में नव घोषित 31 वेटलैण्ड सिटी को सर्टिफिकेट और अधिस्वीकरण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके तहत 24 जुलाई को होने वाले समारोह के लिए जिला कलक्टर एवं नगर निगम प्रषासक नमित मेहता को आमंत्रण पत्र भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि उदयपुर शहर को हाल ही वेटलैण्ड सिटी सूची में शामिल किए जाने की घोषणा की गई थी। रामसर कंर्वेषन ऑन वेटलैण्ड की ओर से जिम्बाम्वे स्थित एलिफेण्ट हिल्स रिसार्ट एण्ड कांफ्रेन्स सेंटर, विक्टोरिया फॉल में 23 से 31 जुलाई तक वेटलैण्ड को लेकर कॉप-15 कांफ्रेन्स का आयोजन किया जा रहा है। इसी कांफ्रेन्स के दरम्यान 24 जुलाई को वेटलैण्ड सिटी सर्टिफिकेट वितरण के लिए विषेष समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए नगर निगम प्रषासक व कलक्टर नमित मेहता को आमंत्रित किया गया है।

बिजली-पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिष्चित को लेकर जिला प्रषासन गंभीर
कलक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए निर्देश
उदयपुर, 11 अप्रेल। भीषण गर्मी के दौर में बिजली-पानी की निर्बाध आपूर्ति को लेकर जिला प्रषासन पूरी तरह से गंभीर है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा अजमेर डिस्कॉम के अधिकारियों की बैठक लेकर आवष्यक दिषा-निर्देष दिए। इसके अलावा सभी उपखण्ड अधिकारियों को अपने क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की लगातार मोनिटरिंग करते हुए आवष्यक कदम उठाने के भी निर्देश दिए।
जिला कलक्टर श्री मेहता ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट कक्ष में बिजली और जलापूर्ति व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने पीएचईडी के अधिकारियों से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सब-डिजीवन वार जलापूर्ति की स्थिति, पानी की उपलब्धता, संवेदनषील क्षेत्रों के लिए बैकअप प्लान आदि की जानकारी ली। उन्होंने हैंडपंप व नलकूप के बकाया सभी काम 30 अप्रेल तक पूर्ण कराने के लिए पाबंद किया। जिला कलक्टर ने अजमेर डिस्कॉम के अधिकारियों से भी सब डिवीजन वार बिजली की मांग, खपत, ट्रिपिंग, लोड आदि की जानकारी ली। साथ ही पिछले दो-तीन दिन में तकनीकी समस्या के चलते आई परेषानी और उसके निस्तारण की तथ्यात्मक जानकारी ली। बैठक में पीएचईडी एवं अजमेर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता, अधिषासी अभियंता, सहायक अभियंतागण आदि उपस्थित रहे।

फील्ड विजिट करें, आमजन के संपर्क में रहें
जिला कलक्टर ने कहा कि भीषण गर्मी के दौर में बिजली-पानी आपूर्ति संबंधी समस्याएं रह सकती हैं। अधिकारी नियमित रूप से फील्ड विजिट कर संभावित समस्याओं को चिन्हित कर उनका त्वरित समाधान करें। उन्होंने अधिकारियों को आमजन से संपर्क में रहने की भी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि अधिकारी फोन हमेषा चालू रखें तथा लोगों को संतोषप्रद जवाब दें।

पीएचईडी मंत्री शनिवार को लेंगे बैठक
उदयपुर, 11 अप्रेल। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं भू जल विभाग मंत्री श्री कन्हैयालाल शनिवार 12 अप्रेल को उदयपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि पीएचईडी मंत्री सुबह 10.35 बजे सड़क मार्ग से एकलिंग जी पहुंच कर दर्षन करेंगे। 11 बजे एकलिंग जी से प्रस्थान कर 11.30 सर्किट हाउस उदयपुर आएंगे। मंत्री श्री कन्हैयालाल दोपहर 12 बजे जिला परिषद सभागार में उदयपुर एवं राजसमंद जिलों के विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात देापहर 2.15 बजे टोडारायसिंह टोंक के लिए प्रस्थान करेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!