बारिश में गीली न हो जाए इसलिए बहनें वाटर प्रूफ बॉक्स व दो साइज के लिफाफे में भेज सकेंगी राखी
उदयपुर, 29 जुलाई। भाई-बहन के अटूट प्यार के पर्व रक्षाबंधन को यादगार बनाने के लिए भारतीय डाक विभाग की ओर से इस बार विशेष प्रयास किया गया है। डाक विभाग के उदयपुर मण्डर के प्रवर अधीक्षक अक्षय भानुदास गाड़ेकर ने बताया कि राखी पोस्ट करने के लिए वाटर प्रूफ लिफाफे के साथ ही इस बार डाक विभाग ने उपहार व मिठाई के लिए अलग से वाटर प्रूफ बॉक्स का तोहफा दिया है। इस बार लिफाफे व बॉक्स की क्वालिटी पर भी खास ध्यान रखा गया।
एक खास प्रिंटेड बॉक्स भी मौजूद हैं जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बहन ने भाई को खास तौर पर रक्षाबंधन का प्यार भेजा है। प्रवर अधीक्षक ने बताया कि रक्षाबंधन देखते हुए भारतीय डाक विभाग की ओर से 10,15 व 30 रुपए की कीमत वाले वाटरप्रूफ बॉक्स व लिफाफे तैयार किए हैं। ये दो साइज में उपलब्ध हैं, इसमें राखियां डालकर कहीं भी पोस्ट की जा सकती हैं। ये लिफाफे और राखी बॉक्स आमजन अपने निकटतम डाकघर से खरीद सकते हैं। इन राखी वाले लिफाफों के प्रेषण, छंटाई एवं वितरण को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी, जिससे राखियां समय पर भाईयों को मिल सके। विभाग ने हर स्तर पर राखी समय पर वितरण के लिए सभी डाकघरों और वितरण स्टाफ को निर्देश जारी किए है।
रोजगार शिविर 30 को
उदयपुर, 29 जुलाई। रोजगार कार्यालय परिसर अम्बामाता उदयपुर में एक दिवसीय कैम्पस भर्ती शिविर 30 जुलाई को सुबह 11 बजे से आयोजित होगा। उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय के उप निदेशक ने बताया कि इस भर्ती शिविर में विभिन्न कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जायेगी। शिविर में प्रशिक्षण सुविधाओं की जानकारी दी जायेगी। इच्छुक आशार्थी अपने समस्त प्रमाण-पत्रों एवं पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ शिविर स्थल पर उपस्थित होकर लाभान्वित हो सकते है।