सुप्रकाशमति माताजी के 59 वंे जन्मोत्सव पर उदयपुर के दल ने लिया भाग

उदयपुर। गुरु माँ सुप्रकाशमति माताजी के 59 वंे जन्मोत्सव पर झाारखण्ड स्थित सम्मेद शिखर  में आयोजित एक समारोह में उदयपुर के दल ने भाग ले कर आज पुनः उदयपुर पंहुचा।
सुप्रकाश ज्योति मंच के मुख्य सारांस्क ओम प्रकाश गोदावत ने बताया कि इस अवसर पर अखिल भारतीय सुप्रकाश ज्योति मंच का 17 वां राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न हुआ। उदयपुर की शाखा अपने सामाजिक धार्मिक सेवाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसका पुरुस्कार शाखा के वर्तमान अध्यक्ष बदामीलाल चित्तौड़ा, महामंत्री श्रवण जैन, अध्यक्षा नीतू कीकावत आदि कई कार्यकर्ता ने प्राप्त किया। समारोह में गुरु माँ सुप्रकाश मति मताजी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमंे उदयपुर के लक्ष्मीलाल मालवी को अध्यक्ष, बृजलाल खेडावत मुम्बई को महा मंत्री, अनिल दोशी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जीतेन्द्र रजावत कोषाध्यक्ष चुने गए।
सभी को आशीर्वाद देते हुए गुरु माँ ने कहा कि संगठन का उदेश्य आपस मे सभी संगठित रहो देश धर्म और गुरु सेवा को एक राह मानो। जिससे आगे बढ़ कर आप एक दिन स्वयं भगवान बन सकते हो, बस दिशा को बदलना है दशा बदल जायगी। पूर्व रास्ट्रीय अध्यक्ष नीलेश मेहता ने बताया की सम्पूर्ण भारत की करीब 21शाखा इस मंच की कार्य कर रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!