उदयपुर। सेंट ग्रिगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उदयपुर में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव केडेन्स- अ रिदम ऑफ चेंज का आयोजन 21 और 22 नवंबर को किया जाएगा। विद्यालय की प्राचार्या शुभा जोस ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय अधिकारी, सीबीएसई, अजमेर के श्याम कपूर, संभागीय आयुक्त एवं आयुक्त जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग ,उदयपुर की सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, उदयपुर डॉ.लोकेश भारती गोस्वामी होंगे जबकि अध्यक्षता अहमदाबाद डायसिस के बिशप डॉ. गीवर्गीस मार थियोफिलोस करेंगे।
अनिल गोस्वामी उप प्राचार्य एवं वार्षिकोत्सव के प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय द्वारा आयोजित इस वार्षिकोत्सव में विद्यालय के लगभग 1000 से अधिक विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी साथ ही राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले एवं बोर्ड परीक्षाओं में उच्चांक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का भी सम्मान एवं अभिनंदन किया जाएगा।