उदयपुर। गैंगस्टर लॉरेंस को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले पांच युवकों को उदयपुर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करते थे।
उदयपुर जिले की गोगुंदा पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए घासा निवासी कैलाश (27) पुत्र डालचंद डांगी, शंकर लाल (24) पुत्र भैराराम डांगी, मुकेश पुत्र नन्द लाल डांगी, कन्नाराम (34) पुत्र भैरा डांगी और मजेरा निवासी किशन (26) पुत्र गंगाराम डांगी (26) शामिल हैं। सभी को गोगुंदा कस्बे से गिरफ्तार कियागया है।
गोगुंन्दा थानाधिकारी अनिल कुमार विश्नोई ने बताया कि इन युवकों से गिरफ्तारी से पहले पूछताछ की गई तो वे पुलिस को ही धमकियां देने लगे। इसके बाद उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर इंटरनेट मीडिया पर बदमाशों को फॉलो करने वालों और सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करने वालों की धरपकड़ करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गोगुंदा क्षेत्र में आरोपितों पर कार्रवाई की गई।
गैंगस्टर लॉरेंस को फॉलो करने वाले 5 युवकों को उदयपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
