तीसरी राजस्थान जुजुत्सु प्रतियोगिता में उदयपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 16 स्वर्ण सहित 26 पदक जीते

उदयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले के सवाई मान सिंह स्टेडियम में 15 और 16 नवम्बर को आयोजित  3 री राजस्थान जुजुस्तु चौपियनशिप 2024 उदयपुर के 19 खिलाड़ियों ने अलग अलग इवेंट में 16  स्वर्ण, 5 रजत और 5 काँस्य पदक जीते। उदयपुर टीम के कोच  एवम उदयपुर जुजुत्सु  एसोसिएशन के सचिव रेंशी हरीश सांवरिया ने बताया की भारतीय युवा खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त जुजुत्स मार्शल आर्ट्स खेल के इस टूर्नामेंट मे खिलाड़ियों ने जुजुत्सु की फाइटिंग और नेवाजा स्पर्धा मे अलग अलग केटेगरी मे पदक हासिल किए। मनीष सालवी सीनयर केटेगरी -69 किग्रा. फाइट इवेंट मे गोल्ड मेडल, फूल कॉन्टेक्ट मे गोल्ड और निवाजा मे ब्रोँज मेडल,राहुल सुहालका 18 केटेगरी 50 किग्रा. फाइट इवेट में गोल्ड मेडल,देवांश चौरसिया -16 केटेगरी -60 किग्रा. फाइट इवेंट मे सिल्वर मेडल ,धारा बंदवाल -16केटेगरी -52 किग्रा. फाइट इवेंट मे ब्रोँज मेडल, विकास सालवी सीनयर केटेगरी -56 किग्रा. फूल कॉन्टेक्ट इवेंट मे गोल्ड, फाइटिंग मे ब्रोँज और निवाजा मे सिल्वर मेडल जीता, हरी सिंह देवड़ा  सीनयर केटेगरी -62 किग्रा. फाइटिंग इवेंट मे गोल्ड और फूल कॉन्टेक्ट मे गोल्ड मेडल, साकेत सांवरिया अन्डर-12 केटेगरी -30 किग्रा. फाइटिंग इवेंट मे गोल्ड और निवाजा मे गोल्ड मेडल , हर्षिल राठौड़ अन्डर -10 केटेगरी -25 किग्रा. फाइटिंग इवेंट मे सिल्वर मेडल, लेखांश कावड़िया अन्डर-8 केटेगरी $28 किग्रा. फाइटिंग इवेंट मे गोल्ड मेडल जीता, रूद्र मीणा अन्डर-8केटेगरी -21 किग्रा. फाइटिंग इवेंट मे गोल्ड मेडल जीता, हर्षित चौधरी अन्डर-10 केटेगरी -25 किग्रा. फाइटिंग इवेंट मे ब्रोँज मेडल , धृत जैन अन्डर-10 केटेगरी -25 किग्रा. निवाजा इवेंट मे सिल्वर मेडल ,युवान जैन अन्डर-12 केटेगरी -38 किग्रा. फाइटिंग इवेंट मे गोल्ड मेडल ,देवराज सिंह अन्डर-14 केटेगरी -38 किग्रा. फाइटिंग इवेंट मे ब्रोँज मेडल , लक्ष्यवीर सालवी अन्डर-14 केटेगरी -38 किग्रा. फाइटिंग इवेंट मे सिल्वर मेडल , मेघांशी कावड़िया अन्डर-12 केटेगरी $40 किग्रा. फाइटिंग इवेंट मे गोल्ड मेडल , कियोष्का कुमावत अन्डर-10 केटेगरी $30 किग्रा. फाइटिंग इवेंट मे गोल्ड मेडल, टीशा बन्दवाल अन्डर-14 केटेगरी -36 किग्रा. फाइटिंग इवेंट मे गोल्ड मेडल, आरुषि चौरसिया अन्डर-14 केटेगरी -44 किग्रा. फाइटिंग इवेंट मे गोल्ड मेडल जीता। उदयपुर जुजुत्सु टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे राजस्थान में तीसरा स्थान हासिल किया। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को राजस्थान ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष  अरुण  के द्वारा सम्मानित किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!