उदयपुर राष्ट्रीय सरस क्राफ्ट मेला 14 से

उदयपुर, 11 जनवरी। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की ओर से राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) के तत्वावधान में आगामी 14 जनवरी से 24 जनवरी तक 11 दिवसीय उदयपुर राष्ट्रीय सरस क्राफ्ट मेला 2023 का आयोजन नगर निगम प्रांगण (टाउनहॉल) में किया जाएगा।
जिला कलक्टर तारांचद मीणा ने मेले के सफल आयोजन के लिए सीएमएचओ को स्वास्थ्य सेवाएं, नगर निगम आयुक्त को फायर ब्रिगेड एवं अन्य व्यवस्थाओं एवं पुलिस विभाग को ट्रेफिक एवं कानून व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने एवं अन्य संबंधित विभागों को समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए है। जिला कलेक्टर ने आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में मेलार्थी पधारकर मेले का लाभ उठावें एवं रोजमर्रा के जीवन मे काम आने वाली स्वयं सहायता समूह की इन बहनों से विभिन्न वस्तुओं की खरीद करें ताकि इनकी आजीविका को भी बढ़ावा मिल सके।
राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अनिल पहाडि़या ने बताया कि यहां एक ही छत के नीचे अलग-अलग राज्यों की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गए बनाए विभिन्न गुणवत्तापूर्ण उत्पाद वाजिब दरों पर उपलब्ध होगंे। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!