उदयपुर। 08 मार्च। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने महिला दिवस पर उदयपुर की राष्ट्रीय स्तर की स्केटिंग खिलाड़ी सुश्री भावरा त्यागी का सम्मान किया। सुश्री भावरा त्यागी को उपराना एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने कहा कि आज देश की आधी आबादी जिस तरह से देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उसी क्रम में आपने भी स्केटिंग में उदयपुर का ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है, इन्होंने अप्रैल 2024 में अमृतसर में हुए ओपन स्केटिंग प्रतियोगिता में दो रजत पदक जीते। जून 2024 में छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुई ओपन प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक भी जीते। इसी तरह गुजरात के नडियाद में हुई स्केटिंग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीते। उदयपुर स्तर की स्केटिंग प्रतियोगिता में भी इन्होंने द्वारा तीन स्वर्ण पदक जीतकर हम सभी को गौरवान्वित किया है। इसी क्रम में राज्य स्तर पर तीन स्वर्ण पदक और मैसूर में हुई राष्ट्रीय स्तर की स्केटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर हम सभी का मान बढ़ाया है। इस महिला दिवस के अवसर पर हम सभी आपके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं करते है। स्वागत करने वालों में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष शांता प्रिंस, रविंद्र त्यागी, सुमित त्यागी, कोमल राठौड़, समायरा त्यागी भी उपस्थित रहे।
महिला दिवस पर उदयपुर की राष्ट्रीय स्तर की स्केटिंग खिलाड़ी सुश्री भावरा त्यागी का सम्मान किया
