उदयपुर: सोमवार रात उदयपुर से मैसूर के लिए रवाना हुई उदयपुर-मैसूर हमसफर ट्रेन में मंगलवार को सुबह 11.50 बजे वापी के समीप एक कोच में अचानक आग लग गई। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। हादसे में कोई हताहत नही हुआ।
ट्रेन में सवार राकेश शर्मा ने बताया कि ट्रेन वापी स्टेशन के करीब थी। इसी दौरान डिब्बे से धुएं के साथ आग चिंगारी यात्रियों को दिखने लगी। इसे देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। वॉकी टॉकी के माध्यम से ट्रेन गार्ड की सूचना पर पायलट ने ब्रेक लगा ट्रेन को रोका और तत्काल मौके पर पहुंच निरीक्षण किया। ट्रेन में सवार टेक्निकल टीम ने जांच की। रेलवे सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पहिए के ब्रेक जाम होने से उसमें उत्पन्न हुई गर्मी के कारण उसमें आग लगी। टेक्निकल टीम ने तत्काल गड़बड़ी को ठीक कर ट्रेन को चलने योग्य किया। इसके चलते ट्रेन करीब एक घंटे तक मौके पर खड़ी रही। आग बुझने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली।