उदयपुर सांसद ने कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल, गहलोत के नियंत्रण से बाहर स्थिति

उदयपुर। उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में अराजकता का माहौल है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नियंत्रण से बाहर स्थिति पहुंच चुकी है। बेरोजगारों, किसानों तथा आम आदमी को ठगा जा रहा है। ऐसे में भाजपा सड़क पर उतरने जा रही है। सांसद अर्जुनलाल मीणा सोमवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
उदयपुर के सांसद अर्जुनलाल मीणा के साथ अन्य भाजपा नेताओं ने भी प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा। उदयपुर सांसद ने गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि करप्शन, रेप, पेपर लीक सब मामलों में ये सरकार नंबर वन है। इसपर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है।
अब नहीं सहेगा राजस्थान : मीणा
सांसद मीणा ने कहा कि अब ये सब नहीं सहेगा राजस्थान और इसके लिए भाजपा सड़कों पर उतर रही है। उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार का कार्यकाल खत्म होने वाला है लेकिन किसानों की कर्ज माफी से जुड़े वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। बेरोजगारों के साथ सरकार ने धोखा और युवाओं के साथ छलावा किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं और दलितों पर अत्याचार के मामलों में भी राजस्थान सबसे आगे है।
उदयपुर पुलिस पर भी उठाए सवाल
सांसद मीणा ने कहा कि उदयपुके परसाद थाने में युवक की मौत के मामले में पुलिस के पर मुकदमा चलना चाहिए। जिसका कोई गुनाह नहीं पुलिस उसको पकड़ लाई और उसकी मौत थाने में हो जाती है। मीणा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने समझौता कराया, पुलिस आदिवासियों के साथ अत्याचार कर रही है। मीणा ने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच करानी चाहिए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!