उदयपुर, 30 अक्टूबर। केशवनगर स्थित अरिहंत वाटिका में आत्मोदय वर्षावास में बुधवार को धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए हुक्मगच्छाधिपति आचार्य श्री विजयराज जी म.सा. ने फरमाया कि संसार में कोई भी जीव निष्क्रिय नहीं रहता। सक्रियत्व जीव के अनेक लक्षणों में से एक है। हमें चिंतन यह करना है कि हमारी क्रिया शुभ हो रही है या अशुभ हो रही है। अभी त्यौहारों के दिन है। आप धनतेरस, रूप चतुर्दशी, दीपावली से लेकर यम द्वितीया तक के त्यौहार लौकिक दृष्टि से मनाते हैं। संसारी सोचता है कि धन के बिना सब व्यर्थ है। इस अर्थ प्रधान युग में सभी अर्थोपार्जन में संलग्न हैं। मैं यह कहना चाहता हूं कि धर्म के बिना अर्थ व्यर्थ है। धर्म को छोड़कर केवल अर्थोपार्जन करना हमारे चिंतन की मिस्टेक है। जो व्यक्ति धन को सुरक्षित रखते हुए अर्थ का उपार्जन करता है, उसकी गति, मति, शक्ति सब धर्म प्रधान होगी। शास्त्रों में कहा है कि धर्मो रक्षति रक्षितः अर्थात् जो धर्म क्ी रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है। आप पर्वों को लौकिक एवं अलौकिक दोनों दृष्टि से मनाएं। आश्रवों को छोड़कर संवर की करनी करें। सब धर्म-धन कमाएं। आज के दिन आचार्यश्री ने हस्तिपाल राजा के आठ सपनों में से तीन सपनों का जो फलितार्थ प्रभु महावीर ने बताया, उसकी सुंदर विवेचना की। उपाध्याय श्री जितेश मुनि जी म.सा. ने फरमाया कि हम उपकारी के उपकार को स्वीार करें। माता-पिता, देव-गुरू-धर्म तो हमारे उपकारी हैं ही किंतु सम्पूर्ण जगत के जीव-जंतु, पशु-पक्षी एवं अनेकों लोग प्रतिक्षण किसी न किसी रूप में हम पर उपकार कर रहे हैं, उन सबके प्रति हमारे मन में आभार भाव होना चाहिए। जिनशासन, आगमवाणी एवं शास्त्र भी हम पर उपकार करते हैं। उपकारी के उपकार को मानने वाला अपनी पात्रता का विकास करता है। यह विकास ही हमें पापों से बचा लेता है। प्रतिदिन श्रद्धेय विदित मुनि जी म.सा. उत्तराध्यन मूल का वाचन कर रहे हैं।
Related Posts
-
दुकान पर सिलाई कर रहे युवक से मारपीट, दो गिरफ्तार
Udaipurviews9 hours agoउदयपुर, 21 दिसंबर : जिले के पानरवा थाना क्षेत्र में मुकदमा वापस लेने के दबाव में एक सिलाई कारीगर से मारपीट के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित नारायण ला... -
जयपुर गैस टैंकर हादसे में उदयपुर के दो लोगों की मौत, खलासी अब भी लापता
Udaipurviews9 hours agoउदयपुर, 21 दिसंबर : जयपुर में हुए भयंकर एलपीजी गैस टैंकर ब्लास्ट में उदयपुर के दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में लेकसिटी ट्रैवल्स के बस चालक शाहिद और एक अन्य यात्री फैजान (20) शामि... -
धोखाधड़ी के मामले में फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार
Udaipurviews9 hours agoउदयपुर, 21 दिसंबर : जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत टीडी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में फरार स्थायी ... -
फर्जी रजिस्ट्री करवा लगाया 2 करोड़ का चूना, दो गिरफ्तार
Udaipurviews9 hours agoउदयपुर, 21 दिसंबर : शहर की सुखेर थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से रजिस्ट्री करवा कर 2 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मामले में कार्रवाई करते... -
सौतेली मां की हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार
Udaipurviews9 hours ago—तांत्रिक के कहने पर उतारा मौत के घाट —सवा दो साल बाद खुला हत्या का राज —अब तांत्रिक सहित तीन लोग गिरफ्तार उदयपुर, 21 दिसंबर : जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या... -
प्रतापगढ़: सुशीला मीणा की गेंदबाजी ने जीता सबका दिल
Udaipurviews10 hours ago-जिला कलक्टर ने की जिले की क्रिकेट प्रतिभा सुशीला से मुलाकात प्रतापगढ़,21 दिसंबर। हाल ही में प्रतापगढ़ जिले की क्रिकेट प्रतिभा सुशीला अपनी अद्वितीय गेंदबाजी के चलते चर्चा का विषय ...