उदयपुर ग्रीन सेवियर्स की बैठक सम्पन्न

जंगलों की आग से बचाव और महासीर मत्स्य संरक्षण विषय पर हुई चर्चा

उदयपुर, 12 अप्रैल। लेकसिटी में वन विभाग से सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों के संगठन ग्रीन सेवियर्स की मासिक बैठक अरण्य कुटीर में राहुल भटनागर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समसामयिक विषयों पर चर्चा की गई। अचानक बढ़ी गर्मी और बढ़े तापमान में वन क्षेत्रों में अग्नि की घटनाओं एवं इससे हो रहे जैव विविधता के क्षरण पर विचार विमर्श हुआ। अधिकारियों ने कहा कि वनों की प्रभावी सुरक्षा और घास तथा सूखी लकड़ी पर कम होती निर्भरता से ज्वलनशील पदार्थ क्षेत्र में अधिक है। फायर लाइन और काउण्टर फायर से ही इस पर काबू पाया जा सकता है। विभागीय अधिकारियों की जानकारी में यह तथ्य डालने और समन्वित प्रयासों से इस दिशा में प्रयास किए जाने पर विचार विमर्श किया गया।

महासीर मत्स्य संरक्षण पर भी हुई चर्चा :

बैठक में उदयपुर में शुद्ध पानी की झील बड़ी तालाब में महासीर मछली के संरक्षण पर भी चर्चा की गई। यहां पर मत्स्याखेट के टेंडर किये जाने से हो रहे दुष्प्रभाव पर चर्चा की गई और
इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास करने का निर्णय लिया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!