उदयपुर। उदयपुर की द मंगल व्यू रेजीडेन्सी बेहतरीन प्रदर्शन एवं उत्कृष्ट मेट्रिक्स के लिये गुरूग्राम स्थित द ऑबेरॉय होटल में अगोड़ा द्वारा आयोजित एक समारोह में उदयपुर के उभरते एन्टरप्रिन्योर वंश नागौरी को अगोड़ा गोल्ड सर्किल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
समारोह में देश की 100 स्टैड अलोन प्रोपर्टीज को यह पुरूस्कार मिला है। जिसमें से उदयपुर की एक मात्र द मंगल व्यू रेजीडेन्सी है। यह प्रतिष्ठित सम्मान अगोड़ा के प्लेटफार्म पर मौजूद साढ़े तीन लाख प्रोपर्टीज में से चुनी गयी साढ़े तीन हजार वैश्विक सम्पत्तियों को दिया गया। जिनमें से 150 सम्पत्तियंा भारत की थी।
उदयपुर वंश को मिला को अगोड़ा गोल्ड सर्किल अवार्ड
