16वें वित्त आयोग को सुझाव देने के लिए राज्य स्तर पर उदयपुर जिला प्रमुख मनोनीत

उदयपुर, 29 जुलाई। 16वें वित्त आयोग अंतर्गत गठित आयोग के अध्यक्ष अरविन्द पनगडिया की अध्यक्षता में आगामी 2 अगस्त को जयपुर में आयोजित बैठक में भाग लेने तथा वित्त आयोग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के लिए प्रस्तुत की जाने वाली रिपोर्ट के संबंध में सुझाव देने हेतु उदयपुर की जिला प्रमुख श्रीमती  ममता   कुंवर सहित 15 जनप्रतिनिधियों का राज्य स्तर पर मनोनीत किया गया।
इस संबंध में सोमवार को शासन सचिव, अतिरिक्त आयुक्त पंचायती राज विभाग द्वारा मनोनीत जनप्रतिनिधियों के साथ पूर्व बैठक संवाद का आयोजन किया गया। बैठक में मनोनीत जनप्रतिनिधियों से आयोग को प्रस्तुत किये जाने वाले प्रस्तावों व सुझावों पर चर्चा की गई। बैठक में उदयपुर जिला प्रमुख ममता कुंवर द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के अंतर्गत कार्य स्वीकृत हेतु अधिकार प्रदान करने, प्राकृतिक आपदाओं हेतु एक निश्चित राशि प्रति वर्ष जिला परिषदों को उपलब्ध कराने, केन्द्र सरकार द्वारा आवंटित राशि पंचायती राज संस्थाओं को निश्चित समय पर प्रतिवर्ष एक निश्चित माह में अनिवार्यतः हस्तांतरित करने सहित अन्य सुझाव पर चर्चा की गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!