लेकसिटी में आज पहली बार होगा उदयपुर चिल्ड्रन बिजनेस फेयर, मेले से होने वाली आय संस्थान को करेंगे डोनेट

उदयपुर.लेकसिटी में बच्चों के बीच करुणा, दया, और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “उदयपुर चिल्ड्रन बिजनेस फेयर 2024” का आयोजन रविवार को होगा । यह कार्यक्रम 1 ओक, उदयपुर में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।  कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क है। कार्यक्रम की आयोजक काश्वी मुर्डिया ने कहा यह मेला न केवल बच्चों की उद्यमिता को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि समाज में करुणा और दया के महत्व को भी उजागर करेगा। हमारा उद्देश्य बच्चों को उनके विचारों को साकार करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करना है।
यह मेला बच्चों द्वारा आयोजित और उन्हीं के द्वारा संचालित होगा। इसमें बच्चे अपने व्यावसायिक कौशल और रचनात्मकता का प्रदर्शन करेंगे। इस बार मेले का एक मुख्य उद्देश्य संकल्प नामक पुनर्वास और प्रशिक्षण केंद्र के लिए समर्थन जुटाना है, जो दिव्यांग बच्चों की मदद करता है।
इस मेले का उद्देश्य बच्चों में व्यवसायिक कौशल और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करना है। इसके माध्यम से बच्चों में सहानुभूति और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे मानवीय मूल्यों को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, यह मेला बहु-विकलांग बच्चों के पुनर्वास और उनके जीवन में सुधार के लिए धन और जागरूकता जुटाने का एक प्रयास है।
मेले में बच्चों द्वारा व्यवसायिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां वे अपने रचनात्मक और व्यावसायिक विचारों को प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान जादूगर और अन्य कलाकारों द्वारा मनोरंजक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। साथ ही, बच्चे करुणा और दया जैसे विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे, जो सामाजिक समावेशन और मानवीय मूल्यों के प्रति जागरूकता फैलाने का एक प्रयास होगा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!