उदयपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक संपन्न, व्यापारियों के हित में उठे कई मुद्दे

उदयपुर, 9 मार्च : उदयपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स डिवीजन की कार्यकारिणी बैठक रविवार को हुई। अध्यक्ष पारस सिंघवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में व्यापारिक संगठनों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई, जिनमें उद्यमियों की समस्याएं, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा और सरकारी नीतियों के प्रभाव शामिल थे।

व्यापारियों के लिए नए कार्यक्रमों की घोषणा
महामंत्री राजमल जैन ने बताया कि दीपावली सजावट प्रतियोगिता 2024 के विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह जल्द आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, प्रचार प्रसार मंत्री राकेश जैन ने घोषणा की कि 250 से अधिक व्यापारिक संगठनों की भागीदारी के साथ ‘चैंबर क्रिकेट लीग’ का आयोजन किया जाएगा।

चेंबर परिवार के सामूहिक होली मिलन समारोह की तिथि 16 मार्च निर्धारित की गई, जिसके संयोजक दिनेश चावत होंगे। बैठक में यह भी तय किया गया कि उदयपुर के व्यापारियों के लिए एक बहुआयामी मल्टी-स्टोरी भवन का लोकार्पण शीघ्र किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई गणमान्य अतिथि आमंत्रित किए जाएंगे।

व्यापारिक समस्याओं पर जोर
बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई। बड़ा बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय पोरवाल ने यूडी टैक्स के तहत भवनों व प्रतिष्ठानों की सीजिंग पर आपत्ति जताई और इसे व्यापारियों के हित में अनुचित बताया। वाटिका एसोसिएशन के देवनारायण धायभाई ने वाटिकाओं की सीजिंग के खिलाफ आवाज उठाई और चेंबर से सहयोग मांगा।

होटल एसोसिएशन के हिमांशु गुप्ता ने व्यापारियों के लिए एकीकृत चार्टर्ड अकाउंटेंट की व्यवस्था की मांग की, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी। अध्यक्ष पारस सिंघवी ने सभी समस्याओं के समाधान के लिए कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त से चर्चा करने का आश्वासन दिया। बैठक में चेंबर के कई पदाधिकारी व व्यापारी उपस्थित रहे और व्यापार से जुड़ी विभिन्न चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!