उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे-8 को 6-लेन निर्माण की तैयारी शुरू

-भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
-पहले चरण में गिर्वा, खेरवाड़ा व ऋषभदेव तहसील क्षेत्र की भूमि अधिग्रहण

-राजेश वर्मा
उदयपुर। उदयपुर-अहमदाबाद खण्ड के राष्टÑीय राजमार्ग संख्या-8 को 6-लेन बनाने के लिए जरुरी भूमि अधिग्रहण के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस खण्ड के पहले चरण में विभिन्न प्रकृति की करीब 5.0640 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जानी है।
केंद्र सरकार को उदयपुर जिले के राष्टÑीय राजमार्ग संख्या-8 को उदयपुर-अहमदाबाद खण्ड के 4-लेन को चौड़ा करके 6-लेन बनाने के लिए पहले चरण में 287.400 किमी से 355.200किमी तक जमीन चाहिए। इसके लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से हाल ही अधिसूचना जारी कर दी गई। इसमें जिन भूमि स्वामियों की जमीन 6-लेन में आने वाली है उनसे अधिग्रहित करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। भूमि अधिग्रहण को लेकर जिस किसी भी भूमि स्वामी को आपत्ति है तो उसे अपना पक्ष रखने के लिए केंद्र सरकार ने अवसर प्रदान किया है। आपत्ति दर्ज कराने के लिए संबंधित भूमि मालिक उदयपुर के जिला कलक्ट्री स्थित अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ओपी बुनकर के कार्यालय में पेश हो सकता हैं।
इन प्रकृति की है 4-लेन हाइवे किनारे की भूमि
भूमि का प्रकार निजी और सरकारी है और भूमि की प्रकृति राकड़, मगरी बीड़, पहाड़, वाणिज्यिक, बागनी, मकान, मगरी बाड़ा, आवासीय, रास्ता, ढूंढा मगरी, हकत, खादी औद्योगिक और बारानी के रूप में है
6-लेन बनने से इन तहसीलों में इतने हो रहे प्रभावित
गिर्वा तहसील
गांव का नाम प्रभावित खातेदार
बारा 1
गोज्या 3
काया 3
खेरवाड़ा तहसील
बंजरिया 3
खांडीओवरी उपलाफला3
ऋषभदेव तहसील
भाटिया फला कागदर 49
धुलेव 1
गदावत गौरबा 2
फ्लावतो का फला 2
मांडवा फला कागदर 2
पीपली चक ए 7
पीपली चक बी 2
रायना धुलेव 1
कुल भूमि क्षेत्रफल 50640 हेक्टेयर

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!