यूडीए ने करोड़ों की भूमि से ध्वस्त किए अतिक्रमण

उदयपुर। उदयपुर विकास प्राधिकरण के दस्ते ने बुधवार को राजस्व ग्राम अंबेरी की बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमियों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त करवाया।
यूडीए आयुक्त राहुल जैन के निर्देशानुसार तहसीलदार डॉ अभिनव शर्मा के नेतृत्व में पटवारी सुरपाल सिंह सोलंकी, ललित पटेल, हितेंद्र सिंह तंवर, दीपक जोशी, होमगार्ड महेश, तरुण, धर्मेंद्र आदि जवानों के दस्ते ने बुधवार को अम्बेरी राजस्व ग्राम में अम्बेरी से पुरोहितों के तालाब के मुख्य मार्ग पर स्थित आराजी संख्या 260 पर अज्ञात लोगों द्वारा अवैध रूप से बनाये गए दो कमरे व 5000-5000 वर्गफीट भूमि पर चारदीवारी को ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त करवाया। यह जमीन बेशकीमती होकर करोड़ों रुपए कीमत की होकर यूडीए स्वमित्व की है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!