एक लाख 10 हजार रुपए की 220 ग्राम अफीम के साथ बाइक पर तस्करी करते दो व्यक्ति गिरफ्तार

डूंगरपुर, 31 मई । जिले की साबला पुलिस को एक लाख 10 हजार रुपए की कीमत की 220 ग्राम अफीम के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने की सफला मिली है। थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया की जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के निर्देशन में तीन दिवसीय एम वी एक्ट अभियान के दौरान थाने की विशेष टीम द्वारा मुंगेड से माक़डी तरफ जाने वाले मार्ग पर नहर के निकट नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहन की एम वी एक्ट कार्यवाही करने के दौरान एक बिना नबर की बाइक पर दो माक़डी की तरफ आ रहे थे। जो पुलिस की नाकाबंदी देखकर बाइक मुड़कर वापस माक़ड़ी की तरफ भागने लगे। जिस पर पुलिस की टीम ने घेरा डाला कर दोनों व्यक्ति को बाइक समेत पकड़ा तथा नाम पता पूछने पर अपना नाम दरागांव झडोली जिला प्रतापगढ़ निवासी भमरिया पुत्र भागला बुझ तथा देवला भोर मंगरी निवासी चोखा पुत्र भेरिया बरगोट मीणा होना बताया। पुलिस की तलाशी के दौरान बाइक चालक भमरिया बुझ की पेंट की जेब से प्लास्टिक थेली में 220 ग्राम अफीम भरी हुई पाई गई। पुलिस ने दिनों व्यक्तियों को अफीम मय बाइक जब्त कर प्रकरण अग्रमि अनुसंधान दोवड़ा पुलिस कर रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!