उदयपुर, 21 दिसंबर : जयपुर में हुए भयंकर एलपीजी गैस टैंकर ब्लास्ट में उदयपुर के दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में लेकसिटी ट्रैवल्स के बस चालक शाहिद और एक अन्य यात्री फैजान (20) शामिल हैं। वहीं बस का खलासी कालू अब तक लापता है। हादसा उस समय हुआ जब उदयपुर से जयपुर जा रही बस गैस टैंकर के पास थी। घटना जयपुर में एक व्यस्त क्षेत्र में हुई, जहां एक एलपीजी गैस टैंकर को ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके बाद हुए भयंकर विस्फोट ने आसपास खड़े वाहनों और लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। लेकसिटी ट्रैवल्स की बस भी आग की लपटों में घिर गई। बस में कुल 34 लोग सवार थे। जिनमें से 32 उदयपुर के थे।
हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। झुलसे 9 अन्य लोगों ने हॉस्पिटल में दम तोड़ा। हॉस्पिटल की बर्न यूनिट में 31 लोग भर्ती हैं, जिनमें से 20 गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं।
गेल इंडिया लिमिटेड के डीजीएम (फायर एंड सेफ्टी) सुशांत कुमार सिंह ने बताया कि टैंकर टक्कर के कारण उसके पांच नोजल टूट गए, जिससे 18 टन (180 क्विंटल) गैस लीक हुई। इसके बाद हुए धमाके ने इलाके को आग के गोले में बदल दिया। गनीमत रही कि 200 मीटर दूर खड़ा दूसरा गैस टैंकर आग की चपेट में नहीं आया।
राजस्थान सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए और घायलों को 1 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष से कुल 7 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की गई है।