उदयपुर.शहर के 2 राइडर्स, रुचिर शर्मा और सुनील श्रीमाली बुधवार को मोटरसाइकिल से पश्चिमी राजस्थान यात्रा पर रवाना हुए। 9 से 10 दिन की लगभग 2200 किमी यात्रा में दोनों होंडा 350 मोटरसाइकिल सवार पुष्कर, बीकानेर, अनुपगढ़, जैसलमेर, लोंगेवाला, तनोट माता, जोधपुर, रणकपुर होते हुए उदयपुर लोटेंगे। राइडर रुचिर ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा देना है, साथ ही इस यात्रा का उद्देश्य ये संदेश देना भी है कि राजस्थान में आरटीडीसी की सुविधा का उपयोग करके अकेले यात्री या पर्यटक भी सुरक्षित एवं किफ़ायति पर्यटन कर सकते हैं। इसलिए अपनी यात्रा के दौरान दोनों मोटरसाइकिल सवार सभी शहरो में आरटीडीसी के होटल में ही रुकेंगे। अपनी यात्रा पूरी होने के बाद दोनों सवार अपने अनुभव अधिकारिक रूप से साझा करेंगे।
उत्साहजनक बात यह है कि दोनों सवार पचास साल की उम्र पूरी कर चुके हैं। जल्दी ही दोनों सवार पूरे राजस्थान की यात्रा पूरी करने की योजना है। पिछले साल ही इनकी उदयपुर से ऋषिकेश की मोटरसाइकिल यात्रा पूरी हो चुकी है। यात्रा के निकलते समय परिवार जन एवं मित्र आशीष नागर, सुनील मोगरा ने स्वागत करते हुए यात्रा की बधाई दी।