उदयपुर 19 मार्च : जिले में दो अलग-अलग मामलों में दो नाबालिग लड़कियां लापता हो गईं, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पहले मामले में बड़गांव थाना क्षेत्र की 16 वर्षीय नाबालिग 17 मार्च को एक युवक के साथ गांव जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वह अब तक नहीं पहुंची। परिजनों के अनुसार पड़ोसी ने नाबालिग को बैग लेकर एक बाइक पर जाते हुए देखा था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। दूसरे मामले में 14 वर्षीय नाबालिग 12 मार्च को ई-मित्र की दुकान जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने एक युवक पर शक जताया है, जिसके बारे में पुलिस जांच कर रही है।
दोनों ही मामलों में संबंधित थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो किया चाकू से हमला
उदयपुर 19 मार्च : होली पर रंग लगाने गए एक युवक पर कुछ युवकों ने शराब के पैसों की मांग को लेकर हमला कर दिया। आरोपी युवकों ने न केवल मारपीट की बल्कि चाकू से वार करने की भी कोशिश की। पुलिस के अनुसार पीड़ित राहुल सालवी निवासी रेती स्टैंड 14 मार्च की शाम अपने दोस्त को रंग लगाने गया था। तभी 5 युवक वहां पहुंचे और जबरन शराब के लिए पैसे मांगने लगे। मना करने पर उन्होंने राहुल के साथ मारपीट कर उसे जमीन पर गिरा दिया। इसी दौरान एक युवक ने चाकू निकालकर हमला करने की कोशिश की, लेकिन राहुल किसी तरह भाग निकला। आरोपियों में सुरेश बावरी और मांगू समेत 5 लोग शामिल थे। सुरेश बावरी पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।