उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क लाए जाएंगे दो शेर

जूनागढ़ जू से होंगे शिफ्ट, बदले में भेजे जाएंगे चिंकारा, लोमड़ी, जैकाल और जंगली बिल्ली
– सुभाष शर्मा
उदयपुर, 22 फरवरी। उदयपुर आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को आगामी दिनों में सज्जनगढ़ स्थित बायोलॉजिकल पार्क में शेर भी देखने को मिलेंगे। केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यह होने जा रहा है। जिसके तहत जूनागढ़ से शेर का जोड़ा यहां लाया जाएगा, वहीं उदयपुर से चिंकारा, लोमड़ी, जैकाल, जंगली बिल्ली सहित अन्य जीव भेजे जाएंगे।
बताया गया कि जूनागढ़ सक्करबाग जू से शेर के जोड़ा देने की सहमति मिल चुकी है और संभावना जताई जा रही है कि मार्च महीने के अंत तक शेर का जोड़ा यहां पहुंच जाएगा। इसके बदले में यहां से दो जोड़ी लोमड़ी, एक जोड़ी जंगली बिल्ली, दो जोड़ी चिंकारा, एक जोड़ा लकड़बग्घा, दो जोड़ी जैकाल जूनागढ़ चिड़ियाघर भेजे जाएंगे।
यहां बायोलॉजिकल पार्क में पिछवाड़े की और शेर के जोड़े को रखने के लिए तैयारी की जा रही है। 20 हेक्टेयर में यहां लायन सफारी बनाने का काम जोरों से जारी है। जबकि पास ही 25.7 हेक्टेयर में टाइगर सफारी बनाई जाएगी। दोनों सफारी बनाने में सात करोड़ दस लाख रुपए की लागत आएगी। इसका नाम सज्जनगढ़ सेंचुरी रहेगा। अभी तक बायो पार्क का टिकट ही लगता है लेकिन टाइगर और लायन सफारी तैयार होने पर इसका अलग से किराया लिया जाएगा। जिसका शुल्क क्या रहेगा? इसके तैयार होने के बाद ही तय किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!