तेज रफ्तार मैक्स जीप की टक्कर से दो की मौत

गैजी घाटा में हुआ हादसा, परिजनों में छाया मातम
डूंगरपुर, 27 दिसंबर.  जिले के चौरासी थाना क्षेत्र में गुरुवार रात हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना में तेज रफ्तार मैक्स जीप ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई। भिंडा गांव बडाकला फला निवासी बंशीलाल परमार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनका 21 वर्षीय बेटा कल्पेश परमार अपने रिश्तेदार महेशचंद्र कोटेड (44) के साथ मोटरसाइकिल पर डूंगरपुर से घर लौट रहा था। गैजी घाटा के पास रामसागड़ा तिराहे पर सीमलवाड़ा की ओर से तेज गति से आ रही मैक्स जीप (नंबर जीजे 06 सीए 9111) ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। कल्पेश और महेशचंद्र के पीछे आ रहे उनके चाचा जीवा परमार और चंदुलाल परमार ने तुरंत दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया और शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। चौरासी थाना पुलिस ने बंशीलाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। परिजनों और ग्रामीणों ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए प्रशासन से मांग की है कि हादसे के आरोपी चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

बेकाबू डंपर की टक्कर से दो युवक घायल, पेड़ से टकराने से बड़ा हादसा टला
डूंगरपुर, 27दिसंबर। कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री कॉलोनी रोड पर शुक्रवार सुबह एक बेकाबू डंपर ने हादसा कर दिया। डंपर पहले सड़क किनारे एक पेड़ से टकराया और फिर बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। घटना के बाद डंपर का ड्राइवर वाहन को तेज रफ्तार में भगाकर फरार हो गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को तुरंत डूंगरपुर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर बताते हुए इलाज शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नया बस स्टैंड की ओर से आ रहा डंपर तेज गति में था। शास्त्री कॉलोनी स्थित पुलिस लाइन ओटे के सामने डंपर अनियंत्रित होकर पहले एक पेड़ से टकराया। इसके बाद ड्राइवर ने डंपर को भगाने की कोशिश में बाइक सवार गणेश पुत्र रामा कटारा (निवासी माथुगामड़ा पाल) और जितेंद्र पुत्र गणेश खराड़ी (निवासी वीरपुर) को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस को सूचना देने के बाद डंपर ड्राइवर फरार हो गया।कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल से कुछ सुराग जुटाए गए हैं, और डंपर को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!