पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर में दो दिवसीय युवा नाट्य उत्सव

-आउटरीच प्रोग्राम के तहत होंगे नाटक, ’गोरधन के जूते’ और ’कठपुतलियां’
-युवा नाट्य निर्देशक अनुदान योजना के तहत चयनित निर्देशकों के नाटकों का मंचन
जयपुर-उदयपुर, 4 सितंबर। जवाहर कला केन्द्र, जयपुर और पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर में दो दिवसीय युवा नाट्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उत्सव में जवाहर कला केन्द्र की युवा नाट्य निर्देशक अनुदान योजना 2023-24 के अंतर्गत चयनित युवा निर्देशकों के नाटकों का मंचन पश्चिम क्षेत्र सांस्कृति केन्द्र, उदयपुर के दर्पण सभागार में किया जाएगा। 7 सितंबर को सायं सात बजे देशराज गुर्जर के निर्देशन में ’गोरधन के जूते’ नाटक होगा। वहीं 8 सितंबर को सायं सात बजे अनुराग सिंह राठौड़ के निर्देशन में वरिष्ठ साहित्यकार मनीषा कुलश्रेष्ठ की कहानी पर आधारित ’कठपुतलियां’ नाटक होगा।
कला, साहित्य, संस्कृति, पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने उत्सव के पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान पर्यटन विभाग निदेशक श्रीमती रश्मि शर्मा एवं संयुक्त निदेशक श्रीमती पुनीता सिंह, जेकेके की अतिरिक्त महानिदेशक सुश्री प्रियंका जोधावत, सहायक निदेशक श्री अब्दुल लतीफ उस्ता मौजूद रहे।
जवाहर कला केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक सुश्री प्रियंका जोधावत ने बताया कि केन्द्र के आउटरीच प्रोग्राम के तहत केन्द्र की ओर से तैयार नाटक उदयपुर ले जाए जा रहे हैं। इससे युवा कलाकारों को मंच मिलेगा, साथ ही अलग-अलग क्षेत्र के कला प्रेमियों तक मनोरंजक कला प्रस्तुतियां पहुंचेगी और संस्कृति साझा होगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!