उदयपुर। लघु उद्योग भारती महिला इकाई द्वारा आयोजित स्वयंसिद्धा दीपोत्सव प्रदर्शनी 2-3 नवंबर का शुभारंभ 2 नवंबर को ऑर्बिट रिसोर्ट में होगा।
संस्था अध्यक्ष डॉ सीमा पारिक के अनुसार यहाँ आगामी त्योहार संबंधित सभी सामग्री जैसे कपड़े, ज्वेलरी, सजावट का सामान, फ़र्नीचर, आटोमोबाइल आदि के स्टाल लगेंगे।
संस्था सचिव रेखा रानी जैन ने बताया कि प्रदर्शनी को रोचक करने के उद्देश्य से कई तरह के उपहार भी रखे गए हैं,दो हजार रूपयें की ख़रीद पर निश्चित उपहार , यदि किसी संस्था से 10 या अधिक सदस्यों का समुह आता है तो उनका सम्मान एवं उपहार, विशेष रुप से 2 नवंबर को लाल एवं 3 नवंबर को केसरिया कलर के परिधान पहन कर आने वाले तीन तीन लक्की विज़िटर्स को लकी ड्रा के माध्यम से उपहार दिए जाऐंगे।
कार्यक्रम संयोजक पिंकी ने उदयपुर व आस पास के क्षेत्रवासियो से अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी की अपील की है।
दो दिवसीय स्वयंसिद्धा दीपोत्सव प्रदर्शनी 2023 का शुभारंभ आज
