यजुर्वेदीय विधि-विधान से रूद्राभिषेक एवं शैव साधनाओं का दिग्दर्शन
बांसवाड़ा, 01 अक्टूबर/गायत्री मण्डल की ओर से श्री पीताम्बरा आश्रम में प्रदोष एवं मासिक शिवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय रूद्रार्चन अनुष्ठान सोमवार रात सामूहिक आरती एवं पुष्पान्जलि के साथ सम्पन्न हुआ।
इस दौरान् पं. पवन पाठक के आचार्यत्व में षोड़शोपचार से पंचदेव उपासना, विभिन्न दैवीय एवं दिव्य द्रव्यों से नर्मदेश्वर का अभिषेक, वैदिक परम्परा से रूद्राभिषेक, पंचाक्षरी मंत्र जप आदि कई अनुष्ठान हुए। इनमें चन्द्रेश व्यास, नीरज पाठक, महेन्द्र त्रिवेदी, विनोद चौबीसा, अनन्त जोशी, मधुसूदन व्यास, जय रणा आदि ने लघुरूद्रार्चन किया।
इस अवसर पर मुख्य साधक-साधिकाओं दिलीप गुप्ता, रमाशंकर शुक्ला, प्रीति गुप्ता एवं साधना शुक्ला ने पूजन-अर्चन एवं अभिषेक आदि के बाद आरती का विधान पूर्ण किया।
अन्त में सामूहिक पुष्पान्जलि एवं श्री भगवन्नाम संकीर्तन प्रयोग में मनोहर जोशी, एड्वोकेट यशपाल गुप्ता, जगदीश सागवाड़िया, भानुप्रतापसिंह, गोपालसिंह, कमलनयन आचार्य, मलय जोशी, रमेश रेवाशंकर भट्ट, सरोज जोशी, पुष्पा व्यास, हिमानी पाठक, नीना गुप्ता, रीना चौबीसा, ऋचा जोशी, चेतना आचार्य, दृष्टि जोशी आदि साधकों एवं साधिकाओं ने हिस्सा लेते हुए विभिन्न देवी-देवताओं को मंत्र पुष्पान्जलि समर्पित की।