शान्त-क्रान्ति संघ के दो दिवसीय अधिवेशन का आगाज

भूरट पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत, लीला कोठारी बनी महिला संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष
उदयपुर, 16 अक्टूबर। श्री अखिल भारतवषी्रय साधुमार्गी शान्त-क्रान्ति जैन श्रावक संघ के दो दिवसीय 28 वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आगाज बुधवार को हुआ। राष्ट्रीय श्रावक संघ, महिला संघ एवं युवा संघ की अलग-अलग बैठकों का आयोजन हुआ जिसमें वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू भूरट को आगामी दो वर्ष के लिए पुनः अध्यक्ष मनोनीत किया गया वहीं लीला कोठारी को महिला संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
श्रीसंघ महामंत्री पुष्पेन्द्र बड़ाला ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन के प्रथम दिन श्रावक संघ, महिला संघ, युवा संघ की अलग-अलग बैठक क्रमशः शुभ मंगल गार्डन, नवकार भवन एवं अरिहंत वाटिका में रखी गई। कार्यक्रम में राजू भूरट, महामंत्री सी.ए. विरेन्द्र जैन, कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र हिंगड़, कोषाध्यक्ष रोशनलाल बम्ब, उदयपुर श्रीसंघ अध्यक्ष इंदर सिंह मेहता, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमन्त कोठारी, प्रकाशचन्द्र श्रीश्रीमाल, गेहरीलाल वया, श्यामसुंदर मारू ने मंच की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर सभी ने एक स्वर में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू भूरट को आगामी दो वर्ष के लिए पुनः अध्यक्ष मनोनीत किया। भूरट के पुनः अध्यक्ष बनने पर सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए बहुमान किया। दूसरी ओर महिला संघ की बैठक में मुख्य अतिथि अंजलि सुराणा थी, जबकि मंच पर वर्तमान अध्यक्ष अंजना कोचेटा, शानू बिराणी, डॉ. हंसा हिंगड़, राजकुमारी पिरोदिया, शारदा कोचर  , कार्यकारी  अध्यक्षा किरण जैन ,  महामंत्री प्रियंका जैन, कोषाध्यक्ष मोनिका बाफना, मीना कोठारी मंचासीन हुए। बैठक का प्रारम्भ महिला मंडल की सदस्याओं द्वारा मंगलाचरण से हुआ तत्पश्चात् महिला संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर लीला कोठारी का सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया। इस अवसर पर डॉ. हंसा हिंगड़ द्वारा   सभी अतिििायों का उदयपुर मतहिला संघ की अध्यक्ष पद्मिनी चौधरी एवं मंत्री रेखा बड़ाला ने माला, उरणा एवं शॉल से स्वागत किया। मीडिया प्रभारी डॉ. हंसा हिंगड़ ने बताया कि शाम को अरिहंत वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सुंदर नाटिका का मंचन किया गया एवं संयति वर्ग परिजन बहुमान सम्मान समारोह हुआ, जिसमें अतिथियों ने सभी संयत परिजनों को शॉल, माला, उपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया। मुख्य अधिवेशन गुरूवार को प्रातः 9 बजे होगा, जो नई विवधता लिए होगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!