उदयपुर। लोकजन सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा मनाये जाने वाले उदयपुर स्थापना दिवस समारोहों की अंतिम तैयारी बैठक ले.जन.ऐन के सिह राठौड़ की अध्यक्षता मे संपन्न हुई ।
संस्थान के अध्यक्ष प्रो विमल शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अक्षय तृतीया 10 मई की है व चुनाव आचार संहिता के चलते संस्थान 472 वां उदयपुर स्थापना कार्यक्रम 9 व 10 मई को उदयपुर नगर निगम कि सहभागिता के बिना मनायेगा व स्कूली छात्रों की प्रतियोगिता / सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित रहेंगे।
दो दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत दि. 9 मई को प्रातः 10.30 बजे कुलपति सचिवालय विद्यापीठ विश्विद्यालय मे “उदयपुर की प्राकृतिक सौंदर्यता एवं विरासत” विषय पर संगोष्ठी आयोजित होगी।
दि 10 मई को प्रातः 8.15 बजे उदियापोल स्थित मेवाड़ महाराणा उदयसिंह की प्रतिमा का पंचगव्य स्नान व सायं 3.00 बजे श्रमजीवी महाविद्यालय के सोमानी सभागार मे युगधारा साहित्यिक संस्थान के कवियों द्वारा “कवि सम्मेलन” मे मेवाड़ के यशोगान की कविताएँ पढ़ी जायेगी
इस तीनों कार्यक्रमों के मुख्य संयोजक संस्थान के महासचिव जय किशन चौबे रहेगे, डा मनीष श्रीमाली , गणेश लाल नागदा, इन्द्र सिंह राणावत कार्यक्रम संयोजक रहेंगे ।
अंतिम तैयारी बैठक मे नरेन्द्र सनाढ्य , नरेन्द्र उपाध्याय , हाजी सरदार महोम्मद, ऐड. सुनिल त्रिपाठी , ऐड. मुरली पालीवाल, डा रमाकांत शर्मा, मनोहर लाल मुंदड़ा, चन्द्र प्रकाश चित्तौड़ा, अविनाश खटीक , मनोहर लाल पुरोहित, गोविन्द लाल ओड़ आदि उपस्थित रहे