दो दिवसीय जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का हुआ समापन

खेलों में रोजगार के कई अवसर – ताराचंद जैन
उदयपुर में बनेगा स्पोट्स हब ……
उदयपुर 08 जुन / उदयपुर जिला तैराकी संघ की ओर से दायजी जोध सिंह चैहान की स्मृति मेें 19वीं दो दिवसीय जिला स्तरीय तैराकी  प्रतियोगिता का समापन शनिवार को  बी.एन. तरणताल पर हुआ। अध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चैहान ने बताया की प्रतियोगिता में 10 से 17 वर्ष के तैराको ने फ्री स्टाइल, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बटर फ्लाई, बेक स्ट्रोक विभिन्न स्पर्धाओं में बढचढ कर भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों को  मुख्य अतिथि उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, विद्या प्रचारिणी सभा चेयरमैन प्रो. शिव सिंह सांरगदेवोत, राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी जितेंद्र सिंह चुंडावत, भारतीय खेल प्राधिकरण कोच एवं भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह चैहान, डाॅ. दीपक शर्मा,  राजस्थान क्याकिंग सचिव महेश पिंपलकर, निश्चय चैहान, किशन व्यास, किशन गायरी, ललित चैधरी, रणवीर सिंह जोलावास ने विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मतानित किया।  इस अवसर नगर विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि तैकारी में उदयपुर शहर अनेक तैराकों ने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों पदक प्राप्त किए है। खेलों में रोजगार के कई अवसर है। इसके लिए युवाओं को इस ओर आना चाहिए। उन्होंने कहा कि उदयपुर शहर को स्पोट्स हब के रूप में विकसित किया जायेगा साथ फतहसागर में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का विस्तार किया जायेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!