भीलवाड़ा, 14 फरवरी। राष्ट्र स्तरीय गांधीवादी संस्थाओं का दो दिवसीय सम्मेलन शासन सचिव शान्ति एवं अहिंसा विभाग, राज. जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 25 व 26 फरवरी को अजमेर जिले में रखा गया है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एक समन्वयकारी समिति का गठन किया जाएगा। अजमेर जिले के लिये गठित समन्वय कारी समिति में भीलवाड़ा जिले से महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक श्री अक्षय त्रिपाठी, अजमेर से श्री गोपाल बाहेती व श्री शक्ति प्रताप सिंह,नागौर से श्री जगदीश शर्मा, जयपुर से श्री सवाई सिंह, झुंझुनूं से श्री धर्मवीर कटेदा, टोंक से श्री अनुराग गौतम व श्री सुनील बंसल शामिल है।
समिति कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला स्तर पर गठित समस्त समितियों से समन्वय का कार्य करेगी। कमेटियों में राज्य स्तर पर गांधी दर्शन विषयक प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्ति भी शामिल होंगे।