उदयपुर, 4 जनवरी। वन विभाग, डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया एवम ग्रीन पीपल सोसाइटी उदयपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय पक्षी पहचान कार्यशाला के दूसरे दिन जंगल सफारी पार्क में 47 प्रतिभागियों ने फील्ड विजिट मे भाग लिया।
उपवन संरक्षक वन्यजीव अरुण कुमार डी. ने बताया कि पक्षी विशेषज्ञ डॉ. सतीश शर्मा, विनय दवे एवं सेवानिवृत्त उपवन संरक्षण प्रताप सिंह चुंडावत ने सभी का मार्गदर्शन किया व विस्तार से कई प्रजातियों के बारे मे जानकारी दी। मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव राजकुमार जैन ने कार्यशाला के आयोजन की सराहना की और इसे सीखने का सुनहरा अवसर बताया। उपवन संरक्षक सुगना राम जाट ने बताया कि इस प्रकार की कार्यशाला से सभी वर्गो के शहरवासियो को बर्ड फेस्टिवल और अन्य कार्यक्रमों से जुड़ने का अच्छा मौका प्राप्त मिलेगा। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के संभागीय अधिकारी अरुण सोनी ने कार्यशाला का संचालन किया।
दो दिवसीय पक्षी पहचान कार्यशाला का समापन
