दो दिवसीव पक्षी पहचान कार्यशाला शुरू

उदयपुर, 3 जनवरी। वन विभाग, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इण्डिया व ग्रीन पीपल सोसाइटी के तत्वावधान में चेतक सर्कल स्थित वन भवन मे दो दिवसीव पक्षी पहचान कार्यशाला बुधवार को शुरू हुई।
प्रथम दिन मुख्य वक्ता पर्यावरणविद् डॉ. सतीश कुमार शर्मा ने पक्षियों के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी और उन्हें जीवन चक्र के बारे मे बताया। दूसरे वक्ता विनय दवे ने सारसक्रेन और उसके जीवन से जुड़े पहलुओं पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव राज कुमार जैन ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और कहा कि इससे पक्षियों के बारे में जानकारी बढने के साथ इनके संरक्षण के महत्व को भी बल मिलेगा। कार्यक्रम मे ग्रीन पीपल सोसाइटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने उदयपुर बर्ड फेस्टिवल में इस कार्यशाला को जोड़ने के लिए मुख्य वन संरक्षक जैन का आभार जताया और कहा कि इससे नये उभरते पक्षी प्रेमियों को सीखने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा।
उप वन संरक्षक वन्यजीव अरुण कुमार डी ने बताया कि कार्यशाला के दूसरे 4 जनवरी को सभी प्रेमियों को जंगल सफारी पार्क में फील्ड़ विजीट कराई जाएगी। कार्यशाला में भाग लेने वाले पक्षी प्रेमियों को 14 जनवरी को बर्ड फेस्टिवल के समापन कार्यक्रम में प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!