उदयपुर में हूप ए थोन का दो दिवसीय 24 घंटे का सेलीब्रेशन मॉल में आयेाजन सम्पन्न

100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया जिसमें से 45 बच्चों ने किया 24 घंटे होलाहूप
उदयपुर। लेट अस हूप व पीएफसी एजुकेशन की ओर से भुवाणा मार्ग स्थित सेलिब्रेशन मॉल में होला हूप का हूप ए थोन-2.0 का दो दिवसीय 24 घंटे का आयोजन आज सम्पन्न हुआ।
हूपर की संस्थापिका मीनाक्षी भैरवानी ने बताया कि इन दो दिनों में 100 से अधिक बच्चों,बड़ों ने भाग लिया। जिसमें से 45 बच्चों ने 24 घंटे का राजस्थानी,गरबा एवं फिल्मी गीतों व नाचते एवं घूमते हुए होला हूप किया। वहंा खड़े दर्शकों ने लातियंा बजाकर सभी हौंसला आफजाई की। लगातार 16 घ्ंाटे तक हिरेन जोटवानी ने होला हूप किया। उन्होंने बताया कि सेन्टर की और से यह दूसरा आयोजन है। इससे पूर्व वह दिसम्बर में ऐसा आयोजन कर चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि 24 घंटे तक होला हूप करने वाले बच्चों हीर सी. व्यास,जेनिका भण्डारी,याशिका पिट्टी,दीपिका लोधी,हितार्थ राज,अनाया आसिफ हिरानी,काव्या कस्तुरी,अमलतुल्लाह सनवाड़,आर्या जोशी,रेयांश कस्तुरी सहित 45 बच्चों ने सेलीब्रेशन मॉल मेें लगातार होला हूप किया। इस होला हूप कार्यक्रम में मिनाक्षी भेरवानी ने भी भाग ले बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
मिनाक्षी भेरवानी ने बताया कि विशेष प्रकार की निर्मित हूपिंग रिंग को बच्चों ने कमर में पहन कर जाता है। उसके बाद दायां पांव आगे करके खड़े रह कर उस रिंग का बैलेंस बना कर एक हाथ से रिंग को पूरी ताकत के साथ घुमाया। उसके बाद अपने आप कमर पर वह रिंग अपने शरीर की हूपिंग के हिसाब से लगातार घूमती रही। वह रिंग लगातार नाभी पर प्रेशर कर रही। हूपिंग कमर और नाभी के साथ ही हाथ में और गले में रिंग पहन कर भी की जा सकती है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!