महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के दो प्रकरण दर्ज

प्रतीक जैन

खेरवाड़ा, उपखंड नयागांव के पाटिया थाना क्षेत्र में जुवारवा भोमटावाडा निवासी एक महिला ने प्रकरण दर्ज कराया की रविवार शाम को प्रार्थिया का रास्ता रोक कर अश्विन पुत्र अमृतलाल पंडोर निवासी हर्षवादा सातसागड़ा एवं अनुज डामोर पुत्र बाबूलाल डामोर निवासी डबायचा ने रास्ता रोक कर छेड़छाड़ की एवं ब्लाउज को पड़कर झपट्टा मारने से उसके सारे बटन टूट गए और जानलेवा हमले का भी प्रयास किया। प्रार्थिया ने प्रकरण दर्ज कराते हुए बताया कि अभियुक्त से उसे जान माल का खतरा है। थानाधिकारी देवेंद्र सिंह राव ने बताया कि हेड कांस्टेबल वालचंद द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।

            वहीं दूसरे प्रकरण में डबायचा अहारी फला निवासी महिला ने प्रकरण दर्ज कराया की डबायचा बस स्टैंड पर संजय पुत्र बाबूलाल असारी, बाबूलाल पुत्र फुला अहारी , जगदीश पुत्र राजू अहारी जाति मीणा निवासी डबायचा असारी फला ने प्रार्थिया के साथ जबरदस्ती छेड़छाडी की एवं पहनी हुई साड़ी खींचकर उसे अर्धनग्न अवस्था में लाकर दुष्कर्म करने की नीयत से रोड से नीचे घसीट कर दर्रे में ले जा रहे थे जिस पर प्रार्थिया के चिल्लाने पर अभियुक्त गण उसे धक्का देकर भाग गए । महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि पूर्व में भी इन अभियुक्तों ने इस प्रकार की हरकत की है। थानाधिकारी देवेंद्र सिंह राव ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक वाहिद हुसैन द्वारा प्रकरण का अनुसंधान किया जा रहा है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!