देसी हथकड़ शराब परिवहन के दो प्रकरण दर्ज 

खेरवाड़ा, तहसील नयागांव के पहाडा थाना क्षेत्र में हेड कांस्टेबल अजीत सिंह एवं जाब्ता द्वारा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुरा नला में गस्त के दौरान दिनेश पुत्र रूपा मीणा निवासी लक्ष्मणपुरा नला एवं प्रवीण पुत्र रुपा अहारी जाती मीणा निवासी लक्ष्मणपुरा नला द्वारा देसी हथकड़ शराब का अवैध रूप से अपने कब्जे में रखने एवं परिवहन करना पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किए गए। थाना अधिकारी उम्मेदी लाल ने बताया कि आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर सहायक उप निरीक्षक सोमालाल एवं कालू लाल द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।

जलदाय विभाग ने पेयजल शुल्क के एक साथ 19 माह के जारी किए बिल : उपभोक्ता हो रहे हैं परेशान 
खेरवाड़ा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग द्वारा क्षेत्र खेरवाड़ा कस्बे के पेयजल उपभोक्ताओं को एक साथ 19 माह के पेयजल शुल्क जमा कराने के बिल जारी किए गए हैं , जिससे क्षेत्र के उपभोक्ताओं को एक साथ राशि जमा कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहले दो माह का पेयजल शुल्क का बिल जारी किया जाता था। लेकिन पूर्ववर्ती गहलोत सरकार द्वारा सलूंबर को जिला घोषित कर दिए जाने के पश्चात उक्त समस्या सामने आई। खेरवाड़ा व ऋषभदेव का जलदाय का डिवीजन सलूंबर था, जो सलूंबर के जिला बनने के बाद बंद हो गया तथा खेरवाड़ा व ऋषभदेव क्षेत्र को उदयपुर डिवीजन में सम्मिलित कर दिया गया ।समय पर विभागीय कार्यवाही पूर्ण नहीं होने से उदयपुर डिवीजन का ई-मित्र जनरेट नहीं हो पाया। विभाग द्वारा ईमित्र जनरेट होने के पश्चात अब एक साथ 19 माह के बिल जारी किए गए हैं।
इनका कहना है ::
1. जलदाय विभाग द्वारा एक साथ 19 माह का बिल जारी होने से उपभोक्ताओं को राशि जमा कराने में कठिनाई या आ रही है। विभाग के अधिकारियों को कहा गया है कि उपभोक्ताओं को विलंब शुल्क में राहत प्रदान करावे ताकि वह सुविधा अनुसार राशि जमा करा सके ।
पारस जैन, उपभोक्ता एवं वरिष्ठ भाजपा नेता
2. जलदाय विभाग के अनुसार उपभोक्ताओं को आ रही परेशानी से राहत दिलाने पर आश्वस्त किया कि कोई उपभोक्ता समय पर राशि जमा नहीं करा सकता है, तो उसे एक माह तक का विलंब शुल्क अदा नहीं करना पड़ेगा तथा वह एक माह के अंदर राशि जमा करा सकेगा।
आलोक गरासिया, सहायक अभियंता, जलदाय विभाग,खेरवाड़ा
ग्रामीणों ने खेरवाड़ा एसडीएम को दिया ज्ञापन 
खेरवाड़ा, हर्षावाडा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों द्वारा सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष धर्मी चंद पाण्डोर एवं पूर्व सरपंच कांतिलाल दरंगा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी खेरवाड़ा को ग्राम पंचायत हर्षावाडा को पंचायत समिति नयागांव में ही रखने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। ज्ञापन में बताया गया है कि वर्तमान में राज्य सरकार के निर्देशानुसार पंचायत एवं पंचायत समिति का पुनर्गठन होने जा रहा है उसमें ग्राम पंचायत हर्षावाडा से ग्राम गतराली को अलग ग्राम पंचायत बनाया जा रहा है जो ग्राम पंचायत हर्षावाडा एवं नवगठित ग्राम पंचायत गतराली को पंचायत समिति नयागांव में ही रखने की मांग की गई है क्योंकि नयागांव आने-जाने की ग्रामीणों को सुविधा के साथ ही तहसील एवं उपखंड कार्यालय का मुख्यालय भी नयागांव ही पड़ता है यदि इन पंचायत को बावलवाड़ा में जोड़ा गया तो यहां के ग्राम वासियों को खेरवाड़ा होकर बावलवाड़ा जाना पड़ेगा जिससे ग्रामीणों पर आर्थिक भार तो बढ़ेगा ही साथ में दूरी भी बढ़ेगी और आने-जाने में समय भी बर्बाद होगा। ज्ञापन में पंचायत समिति नयागांव में ही हर्षावाड़ा एवं गतराली पंचायत को रखने का आग्रह किया गया है। ज्ञापन प्रस्तुत करने में लक्ष्मण लाल पांडोर वार्ड पंच, बसंत कुमार मंडल अध्यक्ष नयागांव सहित हर्षावाड़ा के कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!