दुकान पर सिलाई कर रहे युवक से मारपीट, दो गिरफ्तार

उदयपुर, 21 दिसंबर : जिले के पानरवा थाना क्षेत्र में मुकदमा वापस लेने के दबाव में एक सिलाई कारीगर से मारपीट के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित नारायण लाल गरासिया ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह 19 दिसंबर को अपनी दुकान पर सिलाई का काम कर रहा था। इसी दौरान सोहनलाल और भूरीलाल गरासिया शराब के नशे में धुत्त होकर उसकी दुकान पर पहुंचे। उन्होंने धमकाते हुए कहा कि उनके खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस ले लो, नहीं तो जान से मार देंगे। जब नारायण ने मना किया तो दोनों गाली-गलौज पर उतर आए और मारपीट शुरू कर दी। जिससे भूरीलाल चोटिल हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में अनुसंधान जारी है।

किराया मांगने पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर, 21 दिसंबर : शहर के सवीना थाना क्षेत्र में किराए के पैसे मांगने पर दो भाइयों पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस के अनुसार रमेश मीणा निवासी लाल मंगरी ने 20 दिसंबर को सविना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनके पड़ोसी शुभम गमेती से बकाया किराए की रकम मांगने पर उसने रमेश और उसके भाई खेमराज पर चाकू से हमला कर दिया था। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी को शांतिनगर लालमंगरी कच्ची बस्ती से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है।

खेत में कीटनाशक के संपर्क से किशोरी की मौत
उदयपुर, 21 दिसंबर : खेत में कीटनाशक के संपर्क में आने के कारण 12 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। घटना कुराबड़ क्षेत्र के गुडली गांव की है। पुलिस के अनुसार विष्णु कुमारी (12) पुत्री लिम्बा मीणा अपने माता-पिता के साथ खेत में कीटनाशक छिड़कने का काम कर रही थी। काम के दौरान, विष्णु ने बिना हाथ धोए खाना खा लिया। कुछ देर बाद उसे उल्टियां शुरू हो गईं और उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने तत्काल उसे कुराबड़ के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे उदयपुर के एमबी चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। इलाज के दौरान विष्णु की मौत हो गई। कुराबड़ थाना पुलिस ने मामले की जांच करते हुए किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!