प्रतापगढ़ जिले में थाना छोटीसादडी पुलिस की कार्रवाई
प्रतापगढ़ 30 मार्च। प्रतापगढ़ जिले की छीपाबड़ौद थाना पुलिस ने कुछ दिनों पहले जूनाबाग गुलाब बाग क्षेत्र के एक बन्द मकान में हुई 48 लाख की चोरी के मामले का खुलासा कर दो आरोपियों विशाल बांछडा पुत्र बाबु राम (24) निवासी चडोली थाना नीमच सीटी मध्यप्रदेश एवं रवि कंजर पुत्र रमेश (19) निवासी मांडलगढ़ भीलवाडा हाल नीमच सीटी मध्यप्रदेष को गिरफ्तार किया है।
एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि 17 जनवरी को कार बाजार व्यापारी गिरीराज सोनी ने एक रिपोर्ट दी थी कि हम सभी परिवार वाले शादी समारोह मे गए थे। उसी समय मेरे मकान के ताले तोड़ कर घर मे रखी आलमारी से 3.70 लाख रुपये, करीब 500 ग्राम सोने के व करीब 4 किलो चांदी के जेवरात अज्ञात चोर चुरा ले गये। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारन्भ किया गया ।
मामले में एसपी बंसल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह व सीओ छोटीसादडी गोपाल लाल हिण्डोनिया के सुपरविजन एवं एसएचओ प्रवीण टांक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा द्वारा घटना से संबधित सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए गए । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धो की पहचान के लिए उनके फोटो पुलिस के कई ग्रुप में शेयर किए गए ।
मुखबिरो से आसूचना प्राप्त हुई कि वारदात का तरीका नीमच व भीलवाडा निवासरत जाति विशेष के कुछ व्यक्तियों का है। सूचना की पुष्टि के किये संदिग्धो की पहचान में टीमे भीलवाडा,नीमच, मन्दसोर की तरफ रवाना की गई। फोटोग्राफस के आधार पर अपनी पहचान छुपाते हुए चोरी की वारदात करने वाले बदमाशों की पहचान की गई।
पहचान किए अभियुक्त की हर गतिविधी पर निगरानी रख आरोपी रवि और विशाल को मन्दसोर जेल से प्रोडक्शन वारण्ट पर गिरफ्तार किया गया। दोनो अभियुक्तो से पुछताछ करने पर उन्होने चौरी करना स्वीकार किया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।