जमीनी विवाद में युवक पर जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

डूंगरपुर, 25 नवंबर.  जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाने के सब-इंस्पेक्टर अमृतलाल ने बताया कि घटना 4 नवंबर की रात 8 बजे की है। भंडारिया निचला फला निवासी समसिंह राजपूत ट्रैक्टर से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में जितेंद्र सिंह चौहान और कल्याण सिंह चौहान समेत 8-10 लोगों ने समसिंह पर पत्थरों, लाठी-डंडों और घूसों से हमला कर दिया। हमले में समसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजनों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि आरोपियों के साथ जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है, जो इस हमले का कारण बना। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सोमवार को जितेंद्र सिंह और कल्याण सिंह को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने जांच शुरू की
डूंगरपुर, 25 नवंबर। जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 24 सितंबर की है, जब 17 वर्षीय नाबालिग सामान लेने दुकान पर गई थी और वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद 3 अक्टूबर को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। थानाधिकारी लालसिंह निनामा ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है। नाबालिग का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है, और बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इस मामले में आरोपी पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की छानबीन कर रही है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!