उदयपुर, 6 जनवरी 2025। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा चार दिवसीय इक्कीसवीं शैक्षणेत्तर कर्मचारी कुलपति चल वैजयन्ती खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन 7 से 10 जनवरी 2025 को सीटीएई के खेल प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। यह खेल प्रतियोगिता केन्द्रीय शैक्षेणेत्तर कर्मचारी संघ, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर एवं शैक्षणेत्तर कर्मचारी कल्याण समिति, प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सीटीएई, उदयपुर के खेल प्रांगण में आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम संयोजक एवं अध्यक्ष वेलफेयर, सीटीएई गीतेश जैन ने बताया कि इक्कीसवीं शैक्षेणेत्तर कर्मचारी कुलपति चल वैजयन्ति खेलकुद प्रतियोगिता का उद्घाटन दिनांक 7 जनवरी, 2025 को प्रातः 10.30 बजे माननीय प्रोफेसर लोकेश गुप्ता साहब, सदस्य प्रबन्ध मण्डल, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर एवं अधिष्ठाता सी.डी.एफ.एस.टी. के कर कमलो द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया जायेगा तथा सीटीएई उदयपुर के अधिष्ठाता डाॅ0 अनुपम भटनागर समारोह की अध्यक्षता करेगें। विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री सुधान्शु सिंह, कुलसचिव, श्री विनय भाटी़, वित्तनियंत्रक, प्रो. आर, एल. सोनी, निदेशक प्रसार शिक्षा, प्रो. एल. एल. पंवार, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, भीलवाड़ा, प्रो. सुनील जोशी, आवासीय निर्देशन निदेशालय, इ. अनिल खींची, भूसम्पति अधिकारी, डाॅ. रामहरी मीणा, परीक्षा नियन्त्रक, म.प्र.कृ.प्रौ.वि.वि. उपस्थित रहेंगे। समस्त टीमों के प्रबन्धकों के नेतृत्व में सभी खिलाड़ियो द्वारा माननीय मुख्य अतिथि के सम्मुख मार्च-पास्ट किया जायेगा। केन्द्रीय शैक्षेणेत्तर कर्मचारी संघ के महामंत्री नरेन्द्र कुमार मोड़ ने बताया कि इन 08 टीमों भीलवाड़ा, बांसवाड़ा-प्रतापगढ़, भूसम्पति कार्यालय, डेयरी – सामुदायिक विश्वविद्यालय विज्ञान – सीसीपीसी, आर.सी.ए., सीटीएई प्रसार शिक्षा निदेशालय एवं प्रशासनिक कार्यालय के लगभग 300 शैक्षणेत्तर कर्मचारी इस खेलकूद प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। इस प्रतियोगिता की खास बात यह है कि इसमें सभी आयु वर्ग के कर्मचारी भाग लेते है। इस चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में आउटडोर (फुटबाॅल, बाॅस्केटबाॅल, वाॅलीबाॅल, कब्बड्डी, क्रिकेट, रस्सा-कसी एवं एथलेटिक्स) एवं इनडोर (बेडमिन्टन, टेबल टेनिस) खेल खेले जायेंगे।केन्द्रीय शैक्षेणेत्तर कर्मचारी संघ के खेलमंत्री एन.एल. सालवी ने बताया कि उद्धाटन समारोह उपरान्त प्रथम दिन बाॅलीबाॅल, बाॅस्केटबाल, फुटबाल एवं कबड्डी के मैच आयोजित किये जायेंगे।केन्द्रीय शैक्षेणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रजनीकांत शर्मा ने बताया कि इस खेलकुद प्रतियोगिता के सफल आयोजल की पूर्ण तंैयारी कर ली गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि केन्द्रीय कार्यकारिणी के संरक्षक करण सिंह शक्तावत, सलाहकार गोविन्द सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष निलेश शर्मा, संयुक्त सचिव लोकेश कुमार यादव, गोपाल मीणा, कार्यालय मंत्री सुधीर साधवानी, कोषाध्यक्ष जगत सिंह पंवार, प्रचारमंत्री रमेश विजयवर्गीय, प्रधान डाॅ. पंकज उपाध्याय आदि एवं शैक्षणेत्तर कर्मचारी कल्याण समिति, सीटीएई के सभी सदस्यों का भरपुर सहयोग प्राप्त हो रहा है।
Related Posts
-
माहेश्वरी समाज का मकर संक्रांति महोत्सव 11-12 को
Udaipurviews11 hours agoक्रिकेट और वॉलीबॉल की टीमों के लिए खिलाड़ियों का हुआ ऑक्शन -छह विभूतियों को माहेश्वरी पावर आइकन्स अवार्ड उदयपुर, 7 जनवरी। उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वावधान में 11-12 ज... -
पर्यावरण संरक्षण के लिए साझा प्रयासों पर दें जोरः जिला कलक्टर
Udaipurviews11 hours agoजिला पर्यावरण समिति की बैठक उदयपुर, 7 जनवरी। जिला पर्यावरण समिति की बैठक मंगलवार शाम को जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट मिनी सभागार में हुई। बैठक में शहर एव... -
पांच दिवसीय इन्द्रसिंह बारहठ स्मृति राजस्थान स्टेट जूनियर अंतर ज़िला टीम स्पर्धा प्रतियोगिता जयपुर ने जीती
Udaipurviews11 hours agoउदयपुर। पांच दिवसीय इन्द्रसिंह बारहठ स्मृति राजस्थान स्टेट जूनियर एवं अंतर ज़िला व ओपन टेनिस प्रतियोगिता राजस्थान कृषि महाविद्यालय एवं सुखाड़िया विश्वविद्यालय टेनिस कोर्ट पर चौथे दिन... -
नव वर्ष पर होण्डा ने दो नई गाड़ी की लॉन्च
Udaipurviews11 hours agoउदयपुर। दुपहिया वाहन कंपनी एस पी 125 सीसी मोटरसाईकिल व एक्टिवा 125 सीसी स्कूटर की नई श्रृख्ंाला कंपनी के मुख्य अधिकृत डीलर लेकसिटी होण्डा पर कंपनी के क्षेत्रीय विक्रय अधिकारी पार्थ... -
डी.पी.एस. उदयपुर में लघु उद्योग भारती के 11 वे भव्य मेले का शुभारंभ
Udaipurviews11 hours agoउदयपुर। लघु उद्योग भारती उदयपुर द्वारा आयोजित 11वां भारत औद्योगिक मेला 10 से 13 जनवरी, 2025 तक उदयपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य कई प्... -
जैन महिला मंच का खुशियों का कार्निवल
Udaipurviews11 hours agoउदयपुर। जैन महिला मंच ने नए साल की शुरुआत में घूमर गार्डन में खुशियो के कार्निवल का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मंच के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। मंच की अध्यक्ष वंदना बाबेल ने ...