बारह लीटर देशी हथकढ़ शराब बरामद

खेरवाड़ा, उपखंड नया गांव के पाटिया थाना क्षेत्र में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए गुरुवार देर शाम भगोरपाड़ा में हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद द्वारा गस्त के दौरान अभियुक्त सुभाष पुत्र मनझी निवासी काकरी वाट देमत जो प्लास्टिक के जरीकेन में देसी हथकड़ी शराब को परिवहन कर रहा था। पुलिस जाब्ता को देखकर अभियुक्त सुभाष जरीकेन को बीच रास्ते में छोड़कर पगडंडी रास्ते से फरार हो गया। मौके पर छोड़े गए जरीकेन का ढक्कन खोलकर अंदर देखने पर एवं सुघने एवं चखने से ज्ञात हुआ कि जरीकेन में 12 लीटर देसी महुआ हतकढ़ शराब होना पाया गया। थानाधिकारी देवेंद्र सिंह राव ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर हेड कांस्टेबल बदा राम द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!