राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 में खेल सप्ताह के तहत मंगलवार को रस्साकसी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

चित्तौड़गढ़ 27 अगस्त। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 के उपलक्ष में खेल सप्ताह के पहले दिन बैडमिन्टन प्रतियोगिता में 13 बालक वर्ग में प्रथम-ईशान सेन द्वितिय-अमन मालानी बालिका वर्ग में प्रथम-कनिष्का जाट द्वितिय-पलक मालानी, 15 बालक वर्ग में प्रथम-भावेश खटिक द्वितिय-वैभवराज सिंह बालिका वर्ग में प्रथम-कोशिकी भारद्वाज द्वितिय-ईक्षिता गर्ग व न्.17 बालक वर्ग में प्रथम-परीक्षित शर्मा द्वितिय-आदित्य झंवर बालिका वर्ग में प्रथम-अंशिका अजनानी द्वितिय-तिया चौहान व न्.19 बालक वर्ग में प्रथम-चैत्र बिदावत द्वितिय-अथर्व अजयपाल, रहे। खेल सप्ताह में आज दुसरे दिन 27 अगस्त को रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता बालक/बालिका वर्ग में आयोजित की गई। जिसमें बालक वर्ग में चार टीमों ने तथा बालिका वर्ग में  दो टीमों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के तोर पर चित्तौड़गड़ के राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी प्रभु गुर्जर व उपाध्यक्ष क्रीड़ा भारती बंसन्ती लाल पंचोली जी उपस्थित रहें। इनका मेवाडी पगडी पहनाकर अभिन्नदन किया सभी 57 खिलाड़ियों का पंजीयन कर फिट इण्डिया की शपथ दिलायी गयी व राष्ट्रीय खेल दिवस का महत्व बताया गया। प्रतियोगिता में  सभी प्रतियोगियों ने उत्साह से भाग लिया। पुरूष वर्ग में वीर शिवाजी क्लब सामरी विजेता रही व बप्पारावल मेवाड़ क्लब उपविजेता रही व बालिका वर्ग में रानी पद््मावती क्लब विजेता रही पन्नाधाय क्लब सामरी उपविजेता रही। खिलाड़ियों को 29 अगस्त 2024 खेल दिवस के दिन पुरूस्कृत किया जायेगा।
28 अगस्त बुधवार को टेनिस बॉल किक्रेट पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इसमे कोई भी आयु सीमा नहीं।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!