उदयपुर। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रमण संघ की ओर से सिन्धी बाजार स्थित पंचायती नोहरे में आयोजित धर्मसभा में बोलते हुए श्रमण संघीय प्रवर्तक सुकन मुनी महाराज ने कहा कि जिन्हें आत्मा में विश्वास होता है वही आत्म कल्याण कर पाते हैं। एक दूसरे का विश्वास ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी होती है। जैसे कर्म हम करते हैं वैसे ही कर्म हमारे उदय में आते हैं।
जीवन का कल्याण करने के लिए हमेशा हमें यह विश्वास करना चाहिए कि हमारी आत्मा ही परमात्मा है। जीवन में जो व्यक्ति आत्मा और परमात्मा पर विश्वास करते चलते हैं उनका जीवन सफल होता है। जहां विश्वास होता है वहां सारे काम निर्विघ्न संपन्न हो जाते हैं। बाधाएं वही उत्पन्न होती है जहां पर विश्वास के भाव नहीं होते हैं। दुनिया में अगर जीतना है तो लोगों का विश्वास जीतना चाहिए। भक्ति भाव और तपोबल के आधार पर भगवान का विश्वास जीतना चाहिए। जिसके जीवन में विश्वास है उसका जीवन सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। जीवन का कोई भी काम हो देर सवेर हो जाता है।
डॉ वरुण मुनि ने कहा कि जो अपने जीवन से तृष्णा की बेल को काट देते हैं वो अपनी आत्मा को जीत लेते हैं। जिसने अपनी इंद्रियों पर विजय प्राप्त कर ली समझो उसने अपने समस्त शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर ली। क्रोध कषाय मान माया लोभ यह सभी जीवन के शत्रु हैं। जब तक यह हमारे शरीर के अंदर विद्यमान रहेंगे तब तक आपका कल्याण नहीं हो सकता। साधु बनने के लिए संयम और तप साधना की जरूरत होती है। इस तरह से उच्च स्कूल में जन्म लेने से ही व्यक्ति उच्च कोटि का नहीं बन जाता जब तक कि उसके कर्म उच्च कोटि के नहीं होंगे। इसलिए अच्छे कर्म करें अच्छे बने और अपने जीवन का कल्याण करें।
धर्मसभा में अखिलेश मुनि ने सुंदर गीतिका प्रस्तुत की। महामंत्री एडवोकेट रोशन लाल जैन ने बताया कि चातुर्मास काल से ही णमोकार महामंत्र की धर्म आराधना निरंतर जारी है। मंगलवार को बाहर से आए अतिथियों का धर्म सभा में स्वागत अभिनंदन किया गया। धर्मसभा में मेवाड़ वागड़ क्षेत्र सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है।
मतदाता जागरूकता रेली सम्पन्न
उदयपुर। स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित एस. एस. कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन, उमरड़ा, उदयपुर की छत्राध्यापिकाओं ने मतदाता जागरूकता रेली निकाली।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूर्णिमा नराणिया ने बताया कि लोकतन्त्र उत्सव के तहत मतदाता जागरूकता हेतु महाविद्यालय की छात्राध्षपिकाओं ने उमरड़ा गांव ने पूर्ण अनुशासन के साथ मतदान के प्रति जागरूकता हेतु रेली निकाली। रेली का शुभारम्भ महाविद्यालय के निदेशक डॉ. सुभाष राजक ने हरी झण्ड़ी दिखा कर किया तथा सभी छात्राध्यापिकाओं एवं प्राध्यापको को मतदान करने की शपथ दिलवायी। रेली में महाविद्यालय के प्राध्यापक श्रीमती रंजना भटनागर, श्रीमती पूर्वी, श्री पूर्णेश कोठारी, श्री शिव प्रसन्न सिंह दहिया, श्रीमती मीना मेनारिया, श्रीमती पायल पानेरी, श्रीमती शिप्रा शर्मा, श्रीमती हीना जैन एवं श्रीमती एकता सोनी उपस्थित रहे।