50 लाख की शराब से भरा ट्रक पकड़ा, आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर। शहर की गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने रविवार को अहमदाबाद हाइवे पर कुण्डाल के समीप नाकाबंदी के दौरान 50 लाख रुपए कीमत की शराब से भरा एक ट्रक पकड़ आरोपी चालक को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने शनिवार को कुण्डाल हाइवे पर होटल अमरगढ़ पुलिया के पास नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस जीप आड़े लगाकर मध्यप्रदेश नंबर के एक ट्रक को रुकवाया और उसमें जांच की तो वर्मीकम्पोस्ट खाद के कट्टों की आड़ में पंजाब निर्मित विभिन्न ब्राण्ड की शराब के कुल 420 कार्टून रखे पाए। पुलिस ने शराब सहित ट्रक जब्त कर चालक संदीप पुत्र बलवीरसिंह जाट निवासी हडोदी तहसील बाडढ़ा जिला चरकी दादरी (हरियाणा) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ शराब का अवैध परिवहन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि ट्रक रुकवाने के बाद उसमें भरे सामान के बारे में पूछताछ करने पर चालक संदीप अंदर माल के बारे में जानकारी से इंकार किया। विश्वास में लेने पर उसने वर्मीकम्पोस्ट भरा होना बताया लेकिन जब तलाशी ली तो ट्रक में वर्मीकम्पोस्ट के कट्टे व लकड़ी के बुरादे के कट्टों के बीच शराब के कार्टून भरे नजर आए। सभी ब्राण्ड की शराब पर फोर सेल इन पंजाब ओनली लिखा है जो पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब है जिसकी बाजार कीमत करीब 50 लाख रुपए है। शराब तस्करी कर गुजरात ले जा रहा था। आरोपी संदीप से उक्त शराब भरने व सप्लाई करने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!