छात्र से परेशान छात्रा ने खाया जहर, दो अन्य मामलें दर्ज

उदयपुर, 8 दिसंबर : जिले के ओगणा थाना क्षेत्र के अटाटिया गांव में एक 16 वर्षीय छात्रा ने मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। घटना 5 दिसंबर की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार मृतका 9वीं कक्षा में पढ़ाई करती थी। किंतु पिछले लंबे समय से 12 वीं कक्षा का एक छात्र उसे ​प​रेशान करता था। स्कूल में इंटरवल के दौरान आरोपी छात्र उसे अकेले में मिलने के लिए भी दबाव डालता। पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्र ने छात्रा के साथ मारपीट भी की, जिससे आ​हत होकर उसने 5 दिसंबर को घर आकर विषाक्त सेवन कर लिया। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी छात्र की गलत हरकतों के कारण ही उनकी बेटी ने आत्महत्या की। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

धोखाधड़ी कर बेची जमीन, मामला दर्ज
उदयपुर, 8 दिसंबर : शहर के देवाली क्षेत्र में एक जमीन विवाद के मामले में धोखाधड़ी और अवैध कब्जे का मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता भगवतीलाल जैन (58) ने ​पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 6 जुलाई 2020 को बड़बड़ेश्वर मंदिर रोड़ देवाली स्थित उनकी जमीन को विश्वासघात करते हुए पवन कुमार जैन और अशोक कुमार जैन ने बेच दिया। आरोपी ने न केवल जमीन बेची बल्कि उस पर अवैध रूप से कब्जा भी कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पिता-पुत्र के साथ मारपीट, मामला दर्ज
उदयपुर, 8 दिसंबर : जिले के कोटड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पिता—पुत्र के साथ मारपीट की घटना हुई है। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता विनोद कुमार पुर्बिया ने बताया कि 7 दिसंबर को विष्णु पुर्बिया पुत्र सुंदरलाल पुर्बिया ने उसके और उसके बेटे पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान पिता-पुत्र को चोटें आईं। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!